T20 World Cup 2022 : टी20 वर्ल्ड कप की धामकेदार शुरूआत हो चुकी है। लेकिन 22 अक्टूबर से सुपर-12 मुकाबले शुरू किए जाएंगे। पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच होगा और वहीं अगले दिन यानी की 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत (Team India) और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा।
वहीं इसी बीच टीम इंडिया (Team India) मुकाबले से पहले फोटोशूट के लिए पहुंची। इस फोटोशूट के दौरान खिलाड़ी आपस में मस्ती करते हुए नजर आए। जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
Team India फोटोशूट के लिए पहुंची
Go behind the scenes with India 👀#T20WorldCup pic.twitter.com/e94BiafypM
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 21, 2022
दरअसल 23 अक्टूबर को होने वाले पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले टीम इंडिया (Team India) फोटोशूट के लिए पहुंची। इस दौरान सभी खिलाड़ी मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रहे है। बता दें कि इस फोटोशूट के वीडियो में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टीम के कप्तान की नकल करते हुए दिखाई दें रहे है। तो वहीं महान बल्लेबाज विराट कोहली भी कैमरे के सामने शानदार पोज के साथ नजर आ रहे हैं।
फैंस ने दी टीम इंडिया को जीत की शुमकामनाएं

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों का यह फोटोशूट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को हाल ही में पोस्ट किया है। बहरहाल क्रिकेट फैंस को यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा हैं और वह जमकर इस वीडियो पर कमेंट कर रहे है और टीम इंडिया को जीत की शुमकामनाएं दें रहे है। साथ ही इस दिवाली के मौके पर टीम इंडिया की जीत की मनोकामना कर रहे है।
23 अक्टूबर को बारिश मैच में डाल सकती है खलल

गौरतलब है कि 23 अक्टूबर को भारत (Team India) और पाकिस्तान के बीच में होने वाले महामुकाबले के मज़े को बारिश बिगाड़ सकती है। इस बात की संभावना की जा रही है कि मेलबर्न में रविवार 23 अक्टूबर छमाछम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार मेलबर्न में इस दिन 70 फीसदी बारिश हो सकती है। ऐसे में दोनों टीमों के साथ फैंस को भी निराशा हो सकती हैं।
हालांकि बारिश से निपटने के लिए पूरे इंतजाम किए गए है। अगर ऐसे में हल्की बारिश होती तो यह मुकाबला जरूर होगा। लेकिन तेज बारिश मुकाबले में खलल जरूर डाल सकती है।
यह भी पढ़िये :