&Quot;संजू के साथ हुई नाइंसाफी&Quot; Samson को टी20 में ना खिलाने पर भड़का ये पूर्व दिग्गज खिलाड़ी, Hardik Pandya को जमकर सुनाई खरी-खोटी
"संजू के साथ हुई नाइंसाफी" Samson को टी20 में ना खिलाने पर भड़का ये पूर्व दिग्गज खिलाड़ी, Hardik Pandya को जमकर सुनाई खरी-खोटी

“संजू के साथ हुई नाइंसाफी” Samson को टी20 में ना खिलाने पर भड़का ये पूर्व दिग्गज खिलाड़ी, Hardik Pandya को जमकर सुनाई खरी-खोटी∼

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है। हालांकि इस जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जमकर आलोचना हो रही है। क्योंकि इस सीरीज में संजू सैमसन को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया है। लेकिन विकेटकीपर और बल्लेबाज़ के तौर पर टीम में ऋषभ पंत को तीनों ही मैचों की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।

जबकि वह लगातार हर मुकाबले में नाकामयाब रहे हैं। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर इस बात से काफी नाराज है और उन्होंने सोशल मीडिया पर कप्तान के साथ मैनेजमेंट पर भी अपनी भड़ास निकाली हैं।

Dodda Ganesh ने Hardik Pandya पर उठाया सवाल

&Quot;संजू के साथ हुई नाइंसाफी&Quot; Samson को टी20 में ना खिलाने पर भड़का ये पूर्व दिग्गज खिलाड़ी, Hardik Pandya को जमकर सुनाई खरी-खोटी
“संजू के साथ हुई नाइंसाफी” Samson को टी20 में ना खिलाने पर भड़का ये पूर्व दिग्गज खिलाड़ी, Hardik Pandya को जमकर सुनाई खरी-खोटी

दरअसल पूर्व क्रिकेटर डोडा गणेश (Dodda Ganesh) ने टीम मैनेजमेंट के साथ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के रवैया को गलत ठहराया हैं। उन्होंने कहा है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) को पूरी सीरीज में एक भी मौका ना दिया जाना समझ से परे है। वह बेहतरीन बल्लेबाज है और कई मौकों में उन्होंने टीम इंडिया के लिए जबरदस्त खेला है। उसके बावजूद उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया गया है। डोडा गणेश ने आगे कहा कि,

‘संजू सैमसन (Sanju Samson) को अब भी मौका नहीं मिला। इसे पचा पाना मुश्किल है।’

गणेश सैमसन को मौका न मिलने पर हुए नाराज

बता दें कि गणेश (Dodda Ganesh) के अनुसार शुरूआत से ही भारतीय टी में सैमसन (Sanju Samson) को मौका मिलना चाहिए था और जब दूसरे मैच में श्रेयस अय्यर को आजमाया गया था और वह फेल हुए थे, ऐसे में सैमसन को तीसरे मुकाबले में तरजीह मिलनी चाहिए थी। गणेश ने आगे कहा कि, भारतीय टीम और सेलेक्टर्स को अपनी गलतियों से सीखना चाहिए। बहरहाल, इन्हीं बातों पर प्रकाश डालते हुए गणेश ने ट्वीट किया है कि,

“अय्यर को सैमसन से पहले चुनकर भारतीय टीम ने यह साफ कर दिया है कि वह अपनी गलती से नहीं  सीखेंगे और टी20 के लिए अपनी सोच मे कोई बदलाव नहीं करेंगे।”

हार्दिक पांड्या ने टीम में बारी – बारी देंगे सब को अवसर

&Quot;संजू के साथ हुई नाइंसाफी&Quot; Samson को टी20 में ना खिलाने पर भड़का ये पूर्व दिग्गज खिलाड़ी, Hardik Pandya को जमकर सुनाई खरी-खोटी
“संजू के साथ हुई नाइंसाफी” Samson को टी20 में ना खिलाने पर भड़का ये पूर्व दिग्गज खिलाड़ी, Hardik Pandya को जमकर सुनाई खरी-खोटी

वहीं टीम इंडिया के टी20 सीरीज में कमान संभाल रहे हार्दिक (Hardik Pandya) पर भी संजू सैमसन को एक भी मैच में शामिल न किए जाने पर सवाल उठाए जा रहे है और सोशल मीडिया के द्वारा उनकी जमकर आलोचना की जा रही हैं। वहीं इस बारे में मीडिया से बात करते हुए हार्दिक ने कहा कि,

“पहली बात तो बाहर कौन क्या बोल रहा है उससे ये लेवल पर फर्क नहीं पड़ता है. ये मेरी टीम है। कोच और मुझे जो ठीक लगेगा, जो टीम हमें चाहिए होगा वो हम खिलाएंगे। बहुत समय है और सबको मौका मिलेगा और जब मौका मिलेगा तो लंबा मौका मिलेगा। अगर बड़ी सीरीज होता, ज्यादा मैच होते तो निश्चित तौर पर ज्यादा मौके मिलते। ये छोटी सीरीज थी और मैं ज्यादा बदलाव में विश्वास नहीं रखता और आगे भी नहीं करूंगा।”

 

यह भी पढ़िये :

“ये मेरी टीम है और आगे भी मैं ऐसा ही करूंगा” संजू सैमसन और उमरान मलिक को एक भी मैच में मौका ना देने पर Hardik Pandya ने दिया बेतुका बयान, कप्तानी हाथ में आते ही सर चढ़ा घंमड|

वर्ल्ड कप विजेता श्रीलंका के पूर्व कप्तान Arjuna Ranatunga के खिलाफ कोर्ट ने लिया बड़ा एक्शन, ठोका इतने करोड़ का जुर्माना|