VIDEO: Akshar Patel की फिरकी में फंसे ट्रेविस हेड हो गए क्लीन बोल्ड, बॉल ऑफ द मैच को देख सभी हैरान रह गए,वीडियो वायरल ∼
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा अंतिम टेस्ट ड्रॉ पर छूटा। कंगारुओं ने दूसरी पारी में टीम इंडिया के 71 रनों की बढ़त को पार करते हुए 84 रनों की बढ़त ली थी। आखिरी सत्र के खेल में दोनों टीमों के कप्तानों की सहमति से अंपायर ने मैच को ड्रॉ घोषित किया। टीम इंडिया के गेंदबाज दो ही सफलता लेने में कामयाब रहे।
दूसरे सत्र की समाप्ति से ठीक पहले टीम इंडिया के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (Akshar Patel) ने टीम को दूसरी सफलता दिलाई। ट्रेविस हेड जो आहिस्ता-आहिस्ता अपने छठे शतक की तरफ बढ़ रहे थे,90 के स्कोर पर अपना विकेट गंवाया। अक्षर पटेल (Akshar Patel) की एक गेंद को ड्राईव करने के प्रयास में हेड गच्चा खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए।
अक्षर पटेल को मिला गजब का टर्न
Axar Patel's 50th wicket🏏❤️ #INDvsAUS pic.twitter.com/BUIViEMJ2j
— Alaska (@Aaaaaaftab) March 13, 2023
टीम इंडिया ने जब ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा मिले 471 रनों की बढ़त को पार कर अपनी पहली पारी में 91 रनों की बढ़त ले ली तभी ऐसा लगने लगा था कि कंगारू खेमा दूसरी पारी में रक्षात्मक क्रिकेट खेलने की कोशिश करेगी। ऐसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों खासकर ट्रेविस हेड ने कोई जल्दबाजी न दिखाते हुए संयम के साथ बल्लेबाजी की।
बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने 163 गेंदों में दस चौकों और दो छक्कों की मदद से 90 रनों की धैर्यपूर्ण पारी खेली। उनकी पारी का अंत किया टीम इंडिया के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (Akshar Patel)। ट्रेविस हेड अक्षर पटेल (Akshar Patel) की एक गेंद को खेलने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए। बाएं हाथ के स्पिनर की एक गेंद को पिच से अद्भुत टर्न प्राप्त हुआ और सामने खड़ा बल्लेबाज पूरी तरह से चकमा खा गए।
यह भी पढ़ें: WTC 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया WTC के फाइनल में होंगे आमने सामने, जानिए कब और कहां होगा ये महामुकाबला
टीम इंडिया का श्रंखला पर कब्जा

ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में जिस मानसिकता से बल्लेबाजी करने उतरी थी उससे स्पष्ट हो गया था कि यह अंतिम मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त होगा। आखिरी सत्र के खेल में कंगारुओं की टीम इंडिया पर बढ़त 100 रनों के करीब हो गई तभी दोनों कप्तानों की सहमति से मुकाबला ड्रॉ पर छूटा। मार्नस लाबुशेन शानदार अर्धशतक बना कर नाबाद रहे।
आखिरी मुकाबले के ड्रॉ हो जाने के साथ टीम इंडिया ने चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज को 2-1 से जीत लिया। इस सीरीज जीत के साथ भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चौथी टेस्ट श्रंखला पर कब्जा हो गया। इसके बाद दोनों टीमें 17 मार्च से तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी।