&Quot;बेशर्म औंरत अब तो पीछा छोड़ दे&Quot; ऋषभ पंत से मिलने हॉस्पिटल पहुंची Urvashi Rautela, तो यूजर्स ने सुनाई खरी - खोटी
"बेशर्म औंरत अब तो पीछा छोड़ दे" ऋषभ पंत से मिलने हॉस्पिटल पहुंची Urvashi Rautela, तो यूजर्स ने सुनाई खरी - खोटी

“बेशर्म औंरत अब तो पीछा छोड़ दे” ऋषभ पंत से मिलने हॉस्पिटल पहुंची Urvashi Rautela, तो यूजर्स ने सुनाई खरी – खोटी ∼

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 दिसंबर को एक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। उसके बाद से ही पंत का इलाज देहरादून के अस्पताल में चल रहा था लेकिन हाल ही में टीम इंडिया के खिलाड़ी को देहरादून से एयरलिफ्ट कर मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है। इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने भी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लिहाजा, फैंस एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं।

ऋषभ पंत से मिलने अस्पताल पहुंची Urvashi Rautela

&Quot;बेशर्म औंरत अब तो पीछा छोड़ दे&Quot; ऋषभ पंत से मिलने हॉस्पिटल पहुंची Urvashi Rautela, तो यूजर्स ने सुनाई खरी - खोटी
“बेशर्म औंरत अब तो पीछा छोड़ दे” ऋषभ पंत से मिलने हॉस्पिटल पहुंची Urvashi Rautela, तो यूजर्स ने सुनाई खरी – खोटी

दरअसल, टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कार एक्सीडेंट के बाद से सभी क्रिकेट प्रेमी उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी कई बार पंत के ठीक होने की कामना कर चुकी हैं। इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस की मां मीरा सिंह रौतेला भी पंत के ठीक होने की दुआ मांग चुकी है। वहीं, मौजूदा समय में टीम इंडिया के बल्लेबाज का इलाज मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में चल रहा है। लिहाजा, पंत मुंबई में हो और भला उर्वशी उन्हें देखने ना जाए, ऐसा कैसे हो सकता है?

दरअसल, गुरुवार को उर्वशी रौतेला ने इसी हॉस्पिटल की तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की है, जिसमें पंत का इलाज जारी है। ऐसे में सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से फैल गई है कि क्या उर्वशी रौतेला ऋषभ पंत से मिलने के लिए हॉस्पिटल पहुंची हैं? बहरहाल, एक्ट्रेस अपनी इस स्टोरी के कारण अब ट्रोल होने लगी है।

सोशल मीडिया पर पंत को लेकर उर्वशी हुई ट्रोल

https://twitter.com/SURAJSH93685145/status/1608865256159469571?s=20&t=Fu4X52bAWgvfjjmnl9WevA

यह भी पढ़िये : IND vs SL: अक्षर और सूर्या ने खेली तूफानी पारी, लेकिन अर्श की गलती पड़ी भारी, भारत को 16 रनों से मिली करारी हार|

“भाई ने मुझे बोला कि…”, अक्षर पटेल ने सूर्यकुमार यादव को दिया अपनी तूफ़ानी पारी का श्रेय, SKY से मिला था यह खास ‘गुरुमंत्र’