Man Of The Series

Venkatesh Prasad: इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर और पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय अपने करियर की सबसे फॉर्म से गुजर रहे है. पिछले कई महीनों से उनके बल्ले से कोई भी शतक नहीं निकला है. ऐसे में कोहली इस समय दिग्गजों के निशाने पर है. कपिल देव के बाद एक और पूर्व भारतीय खिलाडी ने भी टीम में कोहली को बार-बार जगह दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की है. उनके अनुसार जब पुराने दौर में खिलाडी को टीम से ड्राप किया जा सकता है वो अब खिलाडी के बड़े नाम की वजह से बार-बार मौके देना बिलकुल भी सही नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने बीसीसीआई और टीम मैनेजमैंट की जमकर क्लास ली और रेस्ट पॉलिसी पर तमाम सवाल उठाए हैं.

बार – बार मौका दिए जाना कहाँ तक ठीक

&Quot;सहवाग - युवराज टीम से ड्राप हो सकते है तो कोहली क्यों नहीं..&Quot; पूर्व भारतीय दिग्गज ने दिया विराट कोहली पर ये बड़ा बयान

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद तीन मैचों की सीरीज में विराट कोहली टीम में शामिल है लेकिन वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें शामिल नही किया गया. रेस्ट पालिसी के तहत उनको आराम दिया गया है. कुछ जानकारी ऐसी भी सामने आ रही है की टी20 सीरीज से भी कोहली शायद आराम से चलते बाहर रहने वाले है. ऐसे में आराम से चलते टीम से बाहर रहने की बात पर काफी दिग्गज बयान दे चुके है जिसमें अब वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) का नाम भी शामिल हो गया है. उन्होंने साफ़ तौर पर कड़े शब्दों में कहा है की जब आप सहवाग, कुंबले जैसे खिलाडी को ड्राप कर सकते है तो विराट कोहली क्यों नहीं.

BCCI को सुनाई खरी खोटी, निशाने पर थे कोहली

Venkatesh Prasad

वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने बीसीसीआई के ऐसे फैसले पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक ट्वीट किए और अपनी नाराजगी जाहिर की. वेंकटेश प्रसाद ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, “एक समय था जब आप फॉर्म से बाहर होते थे तो प्रतिष्ठा की परवाह किए बिना आपको बाहर कर दिया जाता था. सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, जहीर खान और हरभजन सिंह जैसे सभी खिलाड़ियों को फॉर्म में नहीं होने पर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की है, रन बनाए और फिर से टीम इंडिया में कमबैक किया.”

इसके बाद पूर्व तेज गेंदबाज (Venkatesh Prasad) ने एक दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा, “लगता है कि मानदंड अब काफी बदल गए हैं. जहां आउट ऑफ फॉर्म होने के लिए आराम है. यह प्रगति का कोई रास्ता नहीं है. देश में इतनी प्रतिभा है तो आप अपनी प्रतिष्ठा से नहीं खेल सकते. भारत के महानतम मैच-विजेताओं में से एक, अनिल कुंबले कई मौकों पर बाहर बैठे. कुछ बड़ा हासिल करने के लिए एक्शन की जरूरत है.”

सहवाग ने भी किया बिना नाम लिए तीखा हमला

&Quot;सहवाग - युवराज टीम से ड्राप हो सकते है तो कोहली क्यों नहीं..&Quot; पूर्व भारतीय दिग्गज ने दिया विराट कोहली पर ये बड़ा बयान

सहवाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा, “भारत में बहुत से बल्लेबाज हैं, जो शुरुआत से ही आगे बढ़ सकते हैं, उनमें से कुछ दुर्भाग्य से बाहर बैठे हैं. टी-20 क्रिकेट में मौजूदा फॉर्म में सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध खिलाड़ियों को खेलने का तरीका खोजने की जरूरत है.”

हम बता दें कोहली का फॉर्म लम्बे समय से खराब चल रही है. इसके अलावा प्लेयिंग XI में इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें दीपक हूडा जैसे खिलाडी की जगह टीम में जगह दी गयी थी जो पिछले तीन मैचों में बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते आये थे.

और पढ़िए:

इंग्लिश बल्लेबाजों से धुनाई के बाद टी20 वर्ल्ड कप में इस तेज़ गेंदबाज को जगह मिलना हुआ नामुमकिन

लाइव मैच में ही हार्दिक पंड्या ने दे दी साथी खिलाडी को गाली, विडियो हो रहा वायरल

15 गेंदों में बनाये 74 रन, टी20 ब्लास्ट में रिले रोसोव ने खेली आतिशी पारी

"