बड़ी खबर – श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले Virat Kohli ने लिया बड़ा फैसला, टीम को लगा बड़ा झटका, टी20 इंटरनेशनल से लिया ब्रेक∼
IND vs SL: बांग्लादेश से सीरीज जीतने के बाद भारत (Team India) को श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। जिसके लिए भारतीय टीम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, इस सीरीज से ठीक पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 इंटरनेशनल से अस्थाई रूप से ब्रेक लेने का फैसला किया है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि वह आईपीएल 2023 से पहले भारत के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई देगे।
Virat Kohli ने टी20 इंटरनेशनल से अस्थाई रूप से लिया ब्रेक

दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज की शुरूआत से पहले विराट कोहली के ब्रेक की जानकारी देते हुए बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट्स को बताया है कि,
“हां, विराट ने यह सूचना दी है कि वह टी20 के लिए उपलब्ध नहीं है. वह वनडे सीरीज से टीम में वापसी करेंगे. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि वह टी20 इंटरनेशनल से भी ब्रेक ले रहे हैं. वहीं रोहित शर्मा की बात करें तो हम उनकी वापसी में जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं. वह पूरी तरह से फिट हैं या नहीं इसपर फैसला आने वाले समय में किया जाएगा. उन्होंने बैटिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है पर हम कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं।”
टी20 इंटरनेशनल से ब्रेक लेने पर अभी तक नहीं हुई अधिकारिक घोषणा

बता दें कि अचानक विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल से ब्रेक लेने के फैसले ने सभी को चौंका दिया है। ऐसे में वह श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी नजर नहीं आएंगे। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद सभी को लगा था कि वह श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में भी नजर आएंगे। लेकिन विराट के टी20 से ब्रेक लेने के फैसले पर अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लिहाजा, वह अभी खेलेंगे या नहीं इस पर अभी तक संदेह बना हुआ है।
यह भी पढ़िये : AUS vs SA: डेविड वॉर्नर ने जड़ा दोहरा शतक, तो स्मिथ ने खेली तूफानी पारी, कंगारू टीम ने 197 रनों से टेस्ट सीरीज में बनाई बढ़त