Virat Kohli कोहली को फिर से मिल सकती है टीम इंडिया की कप्तानी, BCCI ने लिया बड़ा फैसला∼
टी20 वर्ल्ड कप 2022 की हार से भारतीय फैंस अभी तक उभर नहीं पाए हैं। वहीं इस टुर्नामेंट में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया था। जिसे देखते हुए बीसीसीआई बड़ा फैसला लेने वाली है। दरअसल भारतीय टीम के पूर्व कोच संजय बांगर ने दो साल पहले विराट (Virat Kohli) को लेकर कहा था की भविष्य में कोहली टेस्ट टीम को अच्छी दिशा दे सकते हैं। विराट ने जब 2014 में टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी संभाली थी। तब टेस्ट रैंकिंग में टीम सातवें नंबर पर मौजूद थी। जबकि वनडे में 4 या 5वें पायदान पर रही थी। बहरहाल, BCCI एक बार फिर से विराट कोहली (Virat Kohli) को टेस्ट टीम की जिम्मेदारी दे सकती है।
BCCI ने Virat Kohli को लेकर लिया बड़ा फैसला
दरअसल टी20 विश्व कप 2022 में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिले हैं। BCCI ने इस बार नियमों में फेरबदल करते हुए स्प्लिट कप्तानी को अमल में लाया है। जिसके चलते भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने रोहित शर्मा की जगह टी20 की कप्तानी की कमान हार्दिक पंड्या को दी है। वहीं दूसरी ओर वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन पर भरोसा जताया गया है। इसी कड़ी में विराट कोहली (Virat Kohli) को भी टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिल सकता है।
हालांकि, बोर्ड ने फ़िलहाल इस संन्दर्भ में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में भी लगातार प्रदर्शन फ्लॉप रहता है तो ऐसे में बोर्ड कोहली को वापस टीम के कप्तानी सौंप सकता है।
रोहित के हाथों में होगी वनडे तो हार्दिक टी20 सीरीज़ में होंगे कप्तान
बता दें कि स्प्लिट कप्तानी के तहत ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट और वनडे में कप्तानी की भूमिका निभाएंगे। जबकि टी-20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभालेंगे। गौरतलब है कि हार्दिक ने हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में बतौर कप्तान नजर आए थे। इतना ही नहीं बल्कि आगे आने वाली टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या के पास ही टीम इंडिया की कप्तानी होगी।
यह भी पढ़िये :
“Rishabh Pant का हाथ मांग लो”, उर्वशी रौतेला ने डाला ऐसा पोस्ट, तो फैंस ने फिर कर दिया ट्रोल|