इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच खेले जा रहे एजबेस्टन में भारतीय टीम ने पहली पारी में 416 रनों का शानदार स्कोर खड़ा कर लिया है। जहां दूसरे दिन में इंग्लैंड की पारी की शुरुआत से पहले मैदान पर ए गजब नजारा देखने को मिला। दरअसल भारतीय खिलाड़ी जब मैदान पर आए तो टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह की जगह पूर्व कप्तान विराट कोहली Virat Kohli लीडर के रूप में नजर आए।
बता दें मैच में कोई भी पारी या नया सेशन शुरू होने से पहले टीम के सभी खिलाड़ी एक सर्किल बनाकर खड़े हुए थे और इस दौरान टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह की जगह Virat Kohli साथी खिलाड़ियों को मोटिवेट करने के लिए कुछ खास बातचीत करते नजर आए। जिसने दर्शकों को कंफ्यूज कर दिया है की आखिरी टीम की कमान संभाल कौन रहा है?
Virat Kohli या बुमराह कौन संभाल रहा है टीम की कमान?
दरअसल इंग्लैंड की पारी शुरू होने से पहले मैदान पर भी एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने सभी फैंस को कंफ्यूज कर दिया है। बता दें इंग्लिश टीम की पारी की शुरुआत से पहले जब टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मैदान पर उतरे तो टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह की जगह पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बाकी सभी खिलाड़ियों को मोटिवेट और उनसे बातचीत करते नजर आए।
हालांकि अक्सर ये देखा जाता है कि टीम का कप्तान खिलाड़ियों से प्लान के बारे में बातचीत करता है, लेकिन कोहली के बातचीत कर सभी फैंस को कंफ्यूजन में डाल दिया है। वहीं सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इसके अलावा कई फैंस का कहना है कि, “एक कप्तान हमेशा कप्तान ही रहता है”
कोहली को कप्तान बनाने को लेकर उठी थी मांग
बता दें एजबेस्टन टेस्ट के शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स का ये मानना था कि अब आखिरी टेस्ट मैच के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तान बनाना चाहिए, क्योंकि पिछले साल इस सीरीज में टीम इंडिया कोहली की ही अगुआई में 2-1 से आगे थी और विराट के पास कप्तानी का अनुभव भी है। हालांकि, नियमों के मुताबिक उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को ही रोहित की गैरमौजूदगी में कप्तानी करने का मौका मिला।