Dinesh Karthik की फॉर्म पर वीरेन्द्र सहवाग ने उठाया सवाल, कहा - &Quot;कार्तिक कब ऑस्ट्रेलिया में खेले?.....
Dinesh Karthik की फॉर्म पर वीरेन्द्र सहवाग ने उठाया सवाल, कहा - "कार्तिक कब ऑस्ट्रेलिया में खेले?.....

T20 World Cup 2022 : टी20 वर्ल्ड कप 2022 भारत का आगाज काफी शानदार रहा है। जहां इंडियन टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला जीता। नीदरलैंड्स के खिलाफ भारतीय टीम ने लगातार दूसरी जीत हासिल की। वहीं रविवार को पर्थ में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 30वें मुकाबले में भारत को दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इन तीनों ही मैचों में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का फ्लॉप प्रदर्शन जारी रहा।

बहरहाल उनके खराब प्रदर्शन को लेकर प्लेइंग-11 में शामिल किए जाने पर सवाल खड़े होने लगे हैं। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने भी उन पर बड़ा बयान दिया हैं।

Dinesh Karthik की फॉर्म पर वीरेन्द्र सहवाग ने किया सवाल

Dinesh Karthik की फॉर्म पर वीरेन्द्र सहवाग ने उठाया सवाल, कहा - &Quot;कार्तिक कब ऑस्ट्रेलिया में खेले?.....
Dinesh Karthik की फॉर्म पर वीरेन्द्र सहवाग ने उठाया सवाल, कहा – “कार्तिक कब ऑस्ट्रेलिया में खेले?…..

दरअसल हाल ही में वीरेन्द्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने दिनेश कार्तिक की इंजरी और उनकी जगह ऋषभ पंत को प्लेइंग-11 में शामिल किए जाने पर क्रिकबज से हुई बातचीत में कहा कि,

“ये तो (कार्तिक की जगह पंत) पहले दिन से होना चाहिए था। वो (ऋषभ पंत) वहां टेस्ट क्रिकेट खेले हैं। वनडे खेले हैं और परफॉर्म भी किया है। दिनेश कार्तिक कब ऑस्ट्रेलिया में खेले?

ये कोई बेंगलुरु की विकेट नहीं है। मैं आज भी यही कह रहा था कि दीपक हुडा की जगह पंत को खिलाते। उनको वहां खेलने का अनुभव है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा है।”

सहवाग ने आगे कहा

“मैं बस यहां राय दे सकता हूं, बाकी मैनजमेंट जिसे भी खिलाए। अगले मैच में प्रॉब्लम उनकी है। अगर कार्तिक फिट होते हैं तो वैसी ही टीम उतरेगी। बाकी मेरी नजर में तो ऋषभ पंत पहले भी प्लेइंग-11 में होने चाहिए थे।”

 दिनेश कार्तिक हुए चोटिल

Dinesh Karthik की फॉर्म पर वीरेन्द्र सहवाग ने उठाया सवाल, कहा - &Quot;कार्तिक कब ऑस्ट्रेलिया में खेले?.....
Dinesh Karthik की फॉर्म पर वीरेन्द्र सहवाग ने उठाया सवाल, कहा – “कार्तिक कब ऑस्ट्रेलिया में खेले?…..

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी तक किसी भी मैच में दिनेश कार्तिक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए है और हाल ही में खेले गए दक्षिण अफ्रीका के साथ मुकाबले में उन्होंने 15 गेंद पर केवल 6 रन बनाए और  मैच के दौरान 15 ओवर में कार्तिक (Dinesh Karthik) पीठ दर्द  की वजह से कराहते हुए नजर आए और घुटनों के बल बैठ गए। ऐसे में टीम इंडिया के फिजियो तुरंत मैदान पर उनके पास पहुंचे और कुछ देर उन्हें चेक करने के बाद कार्तिक को वापस पवेलियन ले गए।

 

यह भी पढ़िये :

दक्षिण अफ्रीका मिली हार के बाद टीम इंडिया को लगा एक और झटका, Dinesh Karthik हुए चोटिल|

GTvsLSG: इस युवा खिलाड़ी में Virendra Sehwag को दिखी अपनी झलक, कहा ये खिलाड़ी क्रांति है सामने वाली टीम में अशांति है|

"