IND VS NZ : टी-20 विश्व कप में खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल (KL Rahul) को अलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी के साथ उन्हें एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल हाल ही में बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड दौरे (IND VS NZ) के लिए टीम की घोषणा की है। इस बार न्यूजीलैंड सीरीज के लिए राहुल को आराम दिया गया हैं। वहीं लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद न्यूजीलैंड सीरीज के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को आराम क्यों दिया गया है? क्रिकेट प्रेमियों के साथ दिग्गज खिलाड़ी भी इस बात से हैरान हैं।
वहीं हाल ही में बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने इस बात का खुलासा किया है कि केएल राहुल को न्यूजीलैंड सीरीज के खिलाफ आराम क्यों दिया गया है।
KL Rahul का टी-20 विश्व कप में रहा निराशाजनक प्रदर्शन

दरअसल टी-20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया अब तक अपने तीन मैच खेल चुकी है। हालांकि इन तीनों ही मुकाबलों में केएल राहुल (KL Rahul) के बल्ले से रन नहीं निकले हैं। वह लगातार इन तीनों मैचों में फ्लॉप रहे हैं। वहीं टी-20 विश्व कप में खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल (KL Rahul) को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी-20 और वनडे सीरीज में भी प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है।
बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने किया खुलासा

वहीं खराब फॉर्म के बावजूद केएल राहुल (KL Rahul) को आराम देने पर बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि,
“केएल राहुल हमारे लिए अहम टेस्ट खिलाड़ी हैं, इसलिए हमने उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में आराम दिया है।”
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज भारतीय टीम

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भारतीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।
यह भी पढ़िये :