Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal: आईपीएल 2022 में पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे खड़े युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) 24 विकेट के साथ आईपीएल 2022 के सबसे कामयाब गेंदबाज़ साबित हो रहे है. आईपीएल के 15वें सीज़न में एक हैट्रिक अपने नाम कर चुके है. आईपीएल में इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही चहल ने हाल ही में एक बड़ा बयान भी दिया है. उन्होंने T20 फॉर्मेट के लिए अपनी ड्रीम हैट्रिक का भी खुलासा किया है जिसमें उन्होंने विदेशी और इंडियन दोनों खिलाडियों को जगह दी है.

ये तीन खिलाडी है चहल का टारगेट

Gtvsrr

अपनी हाल ही में ली गयी हैट्रिक से जुड़े सवाल पर चहल (Yuzvendra Chahal) ने कहा,” मैं अगर ड्रीम हैट्रिक की बात करूँ तो मैं विराट कोहली, रोहित शर्मा और एबी डीविलियर्स इन तीनों बल्लेबाजों का विकेट अपने नाम करना चाहूँगा.”  चहल से उनके इस स्पेशल सेलिब्रेशन पर भी जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,“मैं आगे भी T20 ही नहीं किसी भी फॉर्मेट में अगर हैट्रिक या 5 विकेट लेता हूँ तो इसी तरह से इस मोमेंट को सेलिब्रेट करूंगा. मैं इस मीम से काफी जुड़ा हुआ महसूस करता हूँ तो अब मैं हमेशा स्पेशल सेलिब्रेशन में इस पोज़ में ही अंजाम दूंगा.”

Yuzvendra Chahal का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन

Ipl 2022

हम बता दे राजस्थान के युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अभी तक खेले गये 13 मैचों में 16.83 की औसत से 7.77 की इकॉनमी के साथ 24 विकेट अपने नाम किये है. इस सीज़न में उन्होंने एक हैट्रिक के अलावा एक बार एक ही मैच में पांच और एक बार एक ही मैच में चार विकेट भी अपने नाम किये है. चहल (Yuzvendra Chahal) को इस साल आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 6.5 करोड़ की कीमत में खरीदा है और यह फैसला टीम के लिए काफी अच्छा साबित हो रहा है.

T20 वर्ल्ड कप में जगह पक्की?

Ipl 2022

आपको बता दें की साल 2021 में हुए T20 वर्ल्ड कप में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को ना चुने एक काफी बड़ा फैसला साबित हुआ था. उनकी जगह पर टीम में चुने गये वरुण चक्रवर्ती ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था. कई दिग्गज टीम इंडिया की हार का कारण बेकार गेंदबाजी बताते है. हालांकि अब चहल ने आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन से वर्ल्ड कप के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है. उनका चयन ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया जा सकता है.

राजस्थान को मिली अहम् जीत

Yuzvendra Chahal

बीती रात खेले गये राजथान और लखनऊ के मैच में काफी रोमांचकारी भिडंत देखने को मिली है. राजस्थान ने अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 178 का बड़ा स्कोर टांग दिया जिसमें जैसवाल के 41 रन, सैमसन (32 रन), पडिकल (18 गेंद में 39 रन) का अहम् योगदान रहा है. इसके बाद लखनऊ लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उनकी शुरुआत खराब रही. दीपक हूडा ने थोडा संघर्ष दिखाया लेकिन अंत में टीम को 24 रन से हार का सामना करना पड़ा.

और पढ़िए:

आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पांच बल्लेबाज, नंबर वन पर है ऑरेंज कैप का मालिक

आईपीएल 2022 में टूटा ये सबसे बड़ा रिकॉर्ड, हो सकता है 1000 का आंकड़ा भी पार?

IPL 2022 में धोनी के इशारे से डरे अंपायर, वाइड बॉल पर किया खिलाडी आउट