डाटा चोरी

इंडिया में डाटा चोरी से जुडी एक बड़ी खबर सामने आई है. भारत की फैशन रिटेल कंपनी आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) का डाटा चोरी कर लिया गया है. इस डाटा लीक में 54 लाख से भी ज्यादा ईमेल एड्रेस को चोरी करके ऑनलाइन शेयर कर दिया गया है.

कैसे जाने आपका डाटा हुआ है हैक या नहीं?

डाटा चोरी

अगर आप अपने अकाउंट का स्टेटस को चेक करना चाहते हैं कि आपका डेटा लीक हुआ या नहीं। तो, इसके लिए Have I Been Pwned वेबसाइट पर जाएं और अपने ईमेल और फोन नम्बर के माध्यम से अपने अकाउंट का स्टेटस चेक करें।

रिपोर्ट के अनुसार ShinyHunters के पास कई हफ्तों तक ABFRL के डेटाबेस का एक्सेस था। हैक की गई जानकारी में कर्मचारी डेटा जैसे पूरा नाम, ईमेल, जन्म तिथि, एड्रेस, जेंडर, उम्र, मैरिटल स्टेटस, सैलरी, धर्म के अलावा और भी बहुत जानकारियां शामिल है। ऐसी भी जानकारी सामने आई है कि इसमें ABFRL ग्राहक डेटा और सैकड़ों-हजारों इनवॉइस और कंपनी के वेबसाइट सोर्स कोड और सर्वर रिपोर्ट भी शामिल हैं।

लीक किए गए डेटाबेस में ABFRL के 21 जीबी साइज के इनवॉइसेज के साथ फाइनेंशिअल और ट्रांजेक्शन डीटेल्स भी थीं। शाइनीहंटर्स ने रेस्टोर प्राइवेसी को बताया कि उन्होंने ग्राहकों का क्रेडिट कार्ड डेटा, खासतौर पर Pantaloons से, चुरा लिया है। ABFRL स्टाफ को इसकी जानकारी है कि उनका डेटा शाइनीहंटर्स के हाथ में है।

ये भी पढ़े:

Airtel, Jio और VI के 3GB डाटा प्रति दिन वाले सबसे किफायती रिचार्ज प्लान्स, जानिए कीमत

Samsung Galaxy S21 FE 5G हुआ दमदार फीचर्स के साथ लांच, आईफ़ोन को देगा टक्कर

OnePlus 9RT की लांच डेट का हुआ खुलासा, साथ में Buds Z2 भी होंगे लांच, जानिए क्या हैं फीचर्स

"