इंडिया में टोल प्लाजा पर भी अब डिजिटल इंडिया का असर होने लगा है और गवर्मेंट ने पुरे देश के लिए FASTag को अनिवार्य कर दिया है. NHAI ने अब FASTag में सीधे बैंक अकाउंट के कटने की सुविधा की वजह से आपको ट्रैफिक भी काफी कम देखने को मिलता है. तो चलिए जानते हैं क्या है FASTAg और कैसे करें इसका इस्तेमाल?
FASTag क्या है?
फास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक (Electronic Toll Collection) है जो नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर इस्तेमाल की जाती है. इस टैग को वाहन के विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है ताकि टोल प्लाजा पर मौजूद सेंसर इसे पढ़ सके. जब कोई वाहन टोल प्लाजा पर फास्टैग लेन से गुजरती है तो ऑटोमैटिक रूप से टोल चार्ज कट जाता है. इसके लिए वाहनों को रुकना नहीं पड़ता है.
कैसे करें FASTag रिचार्ज?
- पेटीएम पर फास्टैग रिचार्च ऑप्शन पर जाएं
- अब फास्टैग इश्यू करने वाले बैंक को सेलेक्ट करें
- गाड़ी का नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें
- अब प्रोसीड पर क्लिक करें और रिचार्ज अमाउंट दर्ज करें
- आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, पेटीएम वॉलेट और यूपीआई से पेमेंट कर सकते हैं.
FASTag अकाउंट कैसे बंद करें?
ऐसे कई सर्विस प्रोवाइडर हैं जिनके पास FASTags जारी करने का अधिकार है और उन सभी के पास FASTag से जुड़े अकाउंट को डिएक्टिव करने या बंद करने की अलग-अलग प्रोसेस है. कुछ सामान्य प्रोवाइडर्स के लिए FASTag बंद करने या डिएक्टिव करने की प्रोसेस के साथ-साथ टोल-फ्री नंबर ये हैं…
- NHAI (IHMCL)- कस्टमर सपोर्ट नंबर 1033 पर कॉल करें और आपको बंद करने/डिएक्टिव करने की प्रोसेस के बारे में बताया जाएगा.
- ICICI Bank – 18002100104 नंबर पर कॉल करें और उन्हें बंद/डिएक्टिव करने के लिए आपको गाइड करने के लिए कहें.
- PayTM – 18001204210 पर कॉल करें या पेटीएम ऐप में लॉग इन करें और 24 x 7 हेल्प डेस्क सेक्शन में जाएं. समस्या के प्रकार को चुनें और अपनी दिक्कत बताएं.
- Axis Bank – 18004198585 नंबर पर कॉल करें या अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी का इस्तेमाल करके etc.management@axisbank.com पर ईमेल भेजें.
- HDFC Bank – 18001201243 पर कॉल करने या अपने क्रेडेंशियल के साथ FASTag पोर्टल में लॉग इन करें, सर्विस रिक्वेस्ट ऑप्शन चुनें और जनरेट सर्विस रिक्वेस्ट पर क्लिक करें. फिर क्लोजर रिक्वेस्ट चुनें.
- Airtel Payments Bank- FASTag अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए कस्टमर केयर नंबर 8800688006 पर कॉल करें.
ये भी पढ़े:
Samsung Galaxy S21 FE 5G हुआ दमदार फीचर्स के साथ लांच, आईफ़ोन को देगा टक्कर
Airtel, Jio और VI के 3GB डाटा प्रति दिन वाले सबसे किफायती रिचार्ज प्लान्स, जानिए कीमत
Vivo Y21T बस इतनी सी कीमत में हुआ लांच, 50MP प्राइमरी सेंसर और 5,000mAh बैटरी है ख़ास