Electric Cars

Fastest electric cars in India: तेजी से बदलते दौर में इस समय इंडियन मार्केट में भी इलेक्ट्रिक कार की बिक्री काफी ज्यादा देखने को मिल रही है. इलेक्ट्रिक व्हीकल का सबसे बड़ा फायदा उसको चलाने में लगने वाली कम कास्ट और कम प्रदूषण का होना है. बिजली से चलने वाले वाहनों को आप टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और फोर-व्हीलर केटेगरी में बांटा गया है. Tata Nexon, MG S EV 2022 इंडिया में कुछ प्रमुख EV में से एक है.

कुछ लोगो के मन में इलेक्ट्रिक व्हीकल का नाम सुनकर एक ही बात आती है, की इनकी स्पीड तो कम होगी या ज्यादा तेज़ से चल ही नहीं पाएंगी. इसके साथ ही कुछ लोगों का यह भी मानना है कि ये EV पेट्रोल/डीजल पर चलने वाली गाड़ियों का स्पीड में मुकाबला कर पाएंगी या नहीं? तो आपके इसी सवाल का जवाब देने के लिए हम आपके लिए लाये है, इंडिया में उपलब्ध सबसे तेज़ इलेक्ट्रिक कारों (Fastest electric cars in India) की एक पूरी लिस्ट.

1. Vazirani Eknok – 309kmph टॉप स्पीड

Electric Cars

भारतीय इलेक्ट्रिक स्टार्टअप ने दरअसल इंडियन मार्केट की सबसे तेज़ कार को पेश किया है. भारतीय ईवी स्टार्टअप वजीरानी ऑटोमोटिव (Vazirani Automotive) ने Eknok नाम से कार से पर्दा उठा दिया है. कंपनी का दावा है की यह इंडिया ही नहीं पूरी दुनिया में सबसे फ़ास्ट स्पीड वाली कारों (Electric Car) में से एक है. यह 100 किलोमीटर/घंटा के मार्क को 2.54 सेकंड में प्राप्त कर लेती है.

डिजाईन ओर लुक की बात करे तो यह काफी हद तक आपको एक स्पोर्ट्स कार या F1- कार के जैसे नज़र आती है. इसका वजन 738 किलोग्राम है. इसके साथ में Vazirani ने नए इनोवेटिव बैटरी सॉल्यूशन का इस्तेमाल किया है. कार की टॉप स्पीड 309kmph है जो बहुत बेहतर कही जा सकती है.

2. Porsche Taycan – 250kmph टॉप स्पीड

भारत में मौजूद है सबसे तेज रफ्तार वाली ये 5 शानदार Electric Cars, देखें पूरी लिस्ट और कीमत

पोर्श विश्व में सबसे बेहतरीन इंटरनल कंबस्शन इंजन मेकर कंपनी है. कंपनी ने अपनी एक इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) को दुनिया की सबसे तेज़ कार के तौर पर पेश किया है. Taycan में आपको 750hp की पॉवर मिलती है. यह 2.8 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 260 किमी प्रति घंटा है.

अगर कार के डिजाईन की बात करे तो इसका डिजाईन काफी हद तक Porsche के पारम्परिक डिजाईन जैसा ही नज़र आता है. कार का वजन 2,295 किलोग्राम है. बैटरीप्लस कॉन्फ़िगरेशन के साथ आपको 425km की डिस्टेंस रेंज भी यह कार देने में सक्षम है.

3. Tesla Model 3 – 261kmph टॉप स्पीड

भारत में मौजूद है सबसे तेज रफ्तार वाली ये 5 शानदार Electric Cars, देखें पूरी लिस्ट और कीमत

पूरी दुनिया की बात करे तो Tesla इलेक्ट्रिक वाहनों के मामले में सबसे आगे नज़र आती है. साल 2013 में कंपनी ने अपनी लांच के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में काफी धमाल मचाया गया है. कंपनी की यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जाने में सिर्फ 3.2 सेकंड का समय लेती है.

कार में आपको 221 एचपी और 302 एलबी-फीट का टॉर्क मिलता है जिसकी वजह से कार इतनी तेज़ स्पीड प्राप्त करती है. अगर टॉप स्पीड की बात करे तो यह 261km तक प्राप्त कर लेती है. टेस्ला के ईवी (Electric Car) की भारत में कीमत करीब 60 लाख रुपये है.

4. Audi e-Tron GT – 245kmph टॉप स्पीड

भारत में मौजूद है सबसे तेज रफ्तार वाली ये 5 शानदार Electric Cars, देखें पूरी लिस्ट और कीमत

Audi ने भी इंडियन मार्केट में अपनी एक शानदार इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) को पेश किया है. e-Tron GT आपको देखने में Taycan जैसी सी लगेगी लेकिन यह उस कार से थोड़ा किफायती कीमत पर आपको उपलब्ध हो जाएगी. कार की सबसे बड़ी खासियत है की यह एक बार चार्ज करने पर आपको आसानी से 500 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है.

कार की टॉप स्पीड की बात करे तो यह कार 245km/h की टॉप स्पीड के साथ सिर्फ 4 सेकंड में 100kmph के आंकडें को छु लेती है. ऑडी ने यहां 83.07kWh बैटरी सेटअप का इस्तेमाल किया है जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इस कार को लांच करते हुए कंपनी ने कहा था की पेडल पर पुश करें और इस कार के इलेक्ट्रिफाइंग टेक-ऑफ का अनुभव करें.

5. Jaguar I-Pace – 200kmph टॉप स्पीड

भारत में मौजूद है सबसे तेज रफ्तार वाली ये 5 शानदार Electric Cars, देखें पूरी लिस्ट और कीमत

टाटा के स्वामित्व वाली Jaguar ने भी इंडिया में 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत में इलेक्ट्रिक कार को पेश किया हुआ है. कंपनी की इस शानदार कार में आपको 90kWh की मोटर मिलती है जो 394bhp और 696Nm की मैक्सिमम टार्क प्राप्त होती है.

अगर कार की टॉप स्पीड की बात करे तो I-Pace रोड पर 200Kmph की अधिकतम स्पीड प्राप्त कर लेती है. कंपनी के दावे के अनुसार 95% बैटरी कैपेसिटी के साथ यह कार 387km की मैक्सिमम डिस्टेंस कवर करती है. एक्सेलेरेटर को हल्का सा प्रेस करते ही स्पीड बढ़ जाती है. कम आवाज भी इसकी खास बात है.

"