भारत में लॉन्च हो रहा Fau-G, अक्षय ने जारी किया धमाकेदार एंथम, जाने कब से डाउनलोड होगा गेम

गलवान घाटी में हुए गतिरोध के बाद भारत सरकार ने पबजी सहित कई चीनी ऐप्स बैन कर दिए थे। वही अब जल्द ही भारत में फौजी गेम लॉन्च होने वाला है। जी हाँ इस मोबाइल गेम की इंडिया लॉन्चिंग डेट सामने आ चुकी है। कई महीनें से इस गेम का इंतजार हो रहा था। FAU-G गेम का पूरा नाम फेयरलेस एंड यूनाइटेड – गार्डस (Fearless And United: Guards) है। सूत्रों के अनुसार यह गेम 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन लॉन्च होगा। लॉन्च डेट के आने से पहले ही इस गेम के लिए अब तक दस लाख यूजर्स प्री-रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।

यूजर्स बेसब्री से कर रहे हैं इंतजार

भारत में लॉन्च हो रहा Fau-G, अक्षय ने जारी किया धमाकेदार एंथम, जाने कब से डाउनलोड होगा गेम

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भारत का स्वदेशी FAU-G का धमाकेदार एंथम (FAU-G Anthem) जारी किया है। अक्षय कुमार ने 3 जनवरी को FAU-G एंथम लॉन्च करने के साथ ही इस गेम के प्री- रजिस्ट्रेशन का भी लिंक दिया है. इस लिंक से यूजर्स गेम कोरिसीव करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें कि FAUG Mobile के लिए 29 दिसंबर से प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ था। वहीं करीब एक माह पहले इस गेम का ऑफिशियल टीचर रिलीज हुआ था।

इस गेम का 20 फीसदी रेवेन्यु ट्रस्ट को दिया जाएगा दान

भारत में लॉन्च हो रहा Fau-G, अक्षय ने जारी किया धमाकेदार एंथम, जाने कब से डाउनलोड होगा गेम

अक्षय ने ट्वीट कर लिखा, “चाहे देश में दिक्कत हो या बॉर्डर पर…भारत के वीर हमेशा ऊपर खड़े रहते हैं। ये बहुत निडर हैं और यूनाइटेड गार्ड हैं हमारे फौ-जी..” अक्षय ने बताया कि यह गेम 26 जनवरी के मौके पर रिलीज होगा। वही इस गेम से मिलने वाले रेवेन्यू का 20 फीसदी हिस्सा ‘भारत के वीर ट्रस्ट’ को दान दिया जाएगा।

nCORE Games के ट्विटर हैडंल से भी गेम की झलक दिखाई गई है। 1 मिनट 38 सेकेंड के इस वीडियो में के पहलाे एपिसोड में आप फौजियों की जबरदस्त लड़ाई देख सकते हैं।

PUBG मोबाइल गेम भारत में बैन होने के बाद भारतीय गेमिंग कंपनी एनकोर ने स्वदेशी मल्टीप्लेयर एक्शन गेम फियरलेस एंड यूनाइटेड-गार्डस का ऐलान किया था। यह स्वदेशी गेम पबजी मोबाइल की खल रही कमी को पूरा करेगा। फिलहाल फौजी के बाद देश में पबजी इंडिया भी लॉन्च होने जा रहा है। यही नहीं पबजी कंपनी ने भारत में अपना हेड भी नियुक्त किया है।

"