Ninja 2 Max

Fire-Boltt Ninja 2 Max कंपनी की लेटेस्ट स्मार्टवॉच को इंडियन मार्केट में लांच कर दिया गया है. इस नई स्मार्टवॉच में स्क्वायर शेप डायल दिया गया है। जिसमें 1.5-इंच HD डिस्प्ले और SpO2 सेंसर मौजूद है. स्मार्टवॉच में 20 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं। इसके साथ ही यह Photoplethysmography (PPG) सेंसर के साथ आती है। जो, कि हार्ट रेट को मॉनिटर करता है। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के प्राइस और फीचर्स पर.

Fire-Boltt Ninja 2 Max का प्राइस

Spo2 सेंसर के साथ लांच हुई शानदार स्मार्टवॉच Ninja 2 Max, कम कीमत में मिलेंगे ढेर सारे फीचर्स

कंपनी ने Fire-Boltt Ninja 2 Max की कीमत भारत में 1,899 रुपये रखी है। इस वॉच को कंपनी की वेबसाइट और Amazon के जरिए खरीदा जा सकता है। वाच को मार्किट में ब्लैक, डार्क ग्रीन और रोज़ गोल्ड ऑप्शन के साथ पेश की गयी है।

Fire-Boltt Ninja 2 Max के फीचर

Spo2 सेंसर के साथ लांच हुई शानदार स्मार्टवॉच Ninja 2 Max, कम कीमत में मिलेंगे ढेर सारे फीचर्स

फायर बोल्ट निंजा 2 मैक्स में 1.5-इंच की HD (240×280 पिक्सल) टचस्क्रीन दी गई है, जो कि स्क्वायर डायल के साथ आती है. इस स्मार्टवॉच में 200 से भी ज्यादा वॉच फेस दिए गये हैं. साथ ही, इसमें साइड-माउंटिड बटन भी नेविगेशन के लिए दिया गया है.

फिटनेस फीचर्स के तौर पर  समार्टवॉच में आपको हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम भी प्राप्त होंगे. इस वॉच की मदद से आप हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सिज़न सैचुरेशन, स्लिप और मेडिटेशन ब्रिदिंग आदि को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं. ये स्मार्टवॉच एंड्राइड 4.4/ iOS 8 से ऊपर के वर्ज़न को सपोर्ट करती है.

Fire-Boltt-Ninja-2-Max Spo2 Sensor Support

फायर-बोल्ट स्मार्टवॉच में आपको 20 से भी अधिक स्पोर्ट्स मोड जैसे रनिंग, वॉकिंग, साइकिलिंग, स्विमिंग, योगा, सिट-अप, स्किपिंग आदि दिए गये हैं। फायर-बोल्ट निंजा 2 मैक्स वाच में सेडेंटरी रिमाइंडर, हाइड्रेशन रिमाइंडर, मेंस्ट्रुअल रिमाइंडर, अलार्म और वेदर अपडेट जैसे नोटीफिकेशन सपोर्ट का फीचर मिलता है.

यह स्मार्टवॉच कॉल, मैसेज और सोशल मीडिया नोटिफिकेशन भी प्रदान करती है. इसमें म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल के साथ रिमोट कैमरा शटर भी दिया गया है. वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है, जो कि इसे डस्ट और वाटर रसिस्टेंट बनाती है। lithium-ion बैटरी सिंगल चार्ज पर 7 दिन तक का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है.

ये भी पढ़े:

OnePlus भारत में जल्द लांच कर सकता है अपना नया स्मार्टफोन, जाने कीमत और खूबियां

अब बिना इंटरनेट कर पाएंगे UPI से पेमेंट, सरकार कर रही है नयी तकनीक पर काम

काफी कम कीमत में Google ला रहा है फोल्डेबल स्मार्टफोन, आकर्षक फीचर्स के साथ मिलेगी ढेर सारी खूबियां

"