अब बिना इंटरनेट कर पाएंगे Upi से पेमेंट, सरकार कर रही है नयी तकनीक पर काम

ऑनलाइन पेमेंट के लिए आपको एक्टिव इन्टरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है. जिसकी वजह से कभी-कभी पेमेंट रुक भी जाता है. अब इसी परेशानी के हल के तौर पर नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) एक नए सिस्टम पर काम रही है. जो यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI)-आधारित डिजिटल भुगतान को सक्रिय इंटरनेट कनेक्शन के बिना अनुमति देगा.

UPI Lite के नाम से आने वाली इस सर्विस का इस्तेमाल ग्रामीण क्षेत्रों में 200 रुपये तक डिजिटल भुगतान (Digital Payment) को सक्षम करने के लिए किया जाएगा. यानि की यूजर्स अपनी डिवाइस से बिने इन्टरनेट कनेक्शन के भी 200 रुपए तक का पेमेंट कर पाएंगे.

UPI Lite क्या है?

अब बिना इंटरनेट कर पाएंगे Upi से पेमेंट, सरकार कर रही है नयी तकनीक पर काम

यूपीआई लाइट फीचर फोन यूजर्स को अपने बैंक अकाउंट से डिजिटल पेमेंट करने में सक्षम बनाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक अधिकारी ने कहा कि दो प्रमुख समाधानों का परीक्षण किया जा रहा है. पहला एक सिम ओवरले (SIM overlay) है और दूसरा एक सॉफ्टवेयर-प्रावधान समाधान है जो ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट का लाभ उठाएगा.

SIM Overlay क्या तकनीक है?

Upi

सिम ओवरले एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो फोन के सिम कार्ड की उपयोगिता को और बेहतर बनाते हुए प्रोडक्टिविटी को बढ़ता है और आप आसानी से बिना डेटा के भी पेमेंट कर सकते है.

पिन करना होगा सेट

उन्होंने आगे कहा कि यूजर्स को उनके बैंकों द्वारा रखे गए रूल्स एंड रेगुलेशन के अनुसार चार अंकों या छह अंकों का पिन सेट करना होगा. सिम ओवरले सिस्टम पर किए गए भुगतान यूपीआई सिस्टम के तहत एनपीसीआई द्वारा प्रबंधित सर्वर पर जाएंगे और वहां से नियमित यूपीआई नेटवर्क पर लेनदेन होगा. यह पूरी प्रक्रिया इंटरनेट के बजाय एसएमएस नेटवर्क पर चलेगी.

यह भी पढ़िए:

Elon Musk और Airtel के बीच हुआ समझौता, भारत में जल्द बहाल होगी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस

जबरदस्त फीचर पर काम कर रहा है WhatsApp, एक अपडेट के साथ यूजर्स को मिलेगा कमाल का फीचर्स

Garmin ने लांच की वॉयस कॉलिंग फीचर के साथ Venu 2 Plus स्मार्टवॉच, घर के स्मार्ट डिवाइस को भी करता है कंट्रोल