Komaki Electric ने हाल ही में इंडियन मार्केट में अपनी पहले इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रेंजर को लांच किया है. कंपनी ने बाइक्स की डिलीवरी डेट 26 जनवरी से शुरू करने का निर्णय लिया है. कंपनी ने इस बाइक को तीन रंगों गार्नेट रैड, डीप ब्लू और जेट ब्लैक में पेश किया है. तो चलिए नज़र डालते है मोटरसाइकिल की खासियत पर.
Komaki Electric Bike के फीचर
इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक कोमाकी में 4-किलोवाट बैटरी पैक के साथ 4,000-वाट मोटर मिलती है. इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी का यह भी दावा है कि Ranger एक बार फुल चार्ज करने पर 180-220 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. Komaki Ranger को भारत में सबसे लंबी ड्राइविंग रेंज वली बाइक के तौर पर पेश की गयी है.
ईवी ब्रांड ने यह भी दावा किया कि यह क्रूजर बाइक विभिन्न प्रकार के इलाकों के साथ-साथ हर तरह के मौसम स्थितियों से निपटने में सक्षम होगी. राइडर की सीट नीचे की ओर है, जबकि पीछे बैठने वाले यात्री के एक आरामदायक अनुभव सुनिश्चित करने के लिए बैकरेस्ट दिया गया है. बाइक का डिजाईन आपको आपको काफी हद्द तक बजाज अवेंज़र जैसा ही नज़र आता है.
कोमाकी इलेक्ट्रिक डिवीजन के निदेशक, गुंजन मल्होत्रा ने दोपहिया वाहनों के लॉन्च के बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि रेंजर आखिरकार भारतीय बाजार के लिए तैयार हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि लोग इन्हें पसंद करने वाले हैं। हमने भारत का पहला इलेक्ट्रिक क्रूजर बनाकर इतिहास में एक स्थायी स्थान का दावा किया है। यह एक ऐसी चीज है जिसकी मोटरसाइकिल के प्रति उत्साही मांग कर रहे हैं और हम उन्हें यह उत्कृष्ट कृति पेश करने के लिए उत्साहित हैं।”
ये भी पढ़े:
WeCool ने बेहद ही कम कीमत में लांच किया TWS वायरलेस ईयरफोन, जाने कीमत और फीचर्स