मीडियाटेक ने 5G स्मार्टफोन के लिए लांच किए दो नए चिपसेट, 200Mp सेंसर तक का मिलेगा सपोर्ट

चिपसेट के मार्केट में क्वालकॉम और मीडियाटेक के बीच में बेहतर परफॉरमेंस वाली चिपसेट निर्माण को लेकर होड़ लगी रहती है. MediaTek ने हाल ही में Dimensity 9000 चिपसेट को पेश किया था, जो एक फ्लैगशिप ग्रेड प्रोसेसर है. इसके तुरंत बाद रिपोर्ट मिलने लगी थी की कंपनी Dimensity 8000 सीरीज पर भी काम कर रही है.

आज MediaTek ने MWC 2022 के दौरान आधिकारिक तौर पर इस चिपसेट सीरीज़ को लांच कर दिया है. इस सीरीज के तहत Dimensity 8000 और Dimensity 8100 5G को पेश किया गया है. इसके अलावा इवेंट में MediaTek Dimensity 1200 सक्सेसर के रूप में Dimensity 1300 को भी पेश किया है.

Dimensity 8000 और Dimensity 8100 5G चिपसेट के फीचर

Mediatek Dimensity

कंपनी ने Dimensity 8000 सीरीज को Dimensity  9000 के ट्रिम डाउन वर्जन के तौर पर पेश किया है. ये दोनों ओक्टा कोर चिपसेट TSMC के 5nm प्रोसेस तकनीक पर आधारित हैं. दोनों चिपसेट्स में 4x Cortex A78 CPU कोर तथा 4 Cortex A55 कोर देखने को मिलती है. कंपनी के दावे के अनुसार Dimensity 8000 की तुलना में 8100 आपको 20% बेहतर GPU फ्रीक्वेंसी देती है.

दोनों चिपसेट्स में  MiraVision 780 फीचर के साथ 168Hz रिफ्रेश रेट FHD+ रेज़ोलुशन का सपोर्ट तो मिलता ही है, साथ में 8100 में 120Hz रिफ्रेश रेट WQHD+ के लिए भी सपोर्ट करता है. दोनों चिपसेट आपको 4K AI डिकोडर के अलावा  HDR10+ के साथ मिलती है.

अब कैमरा की बात करें तो, इन दोनों चिपसेटों में कंपनी ने 200MP तक के कैमरा का सपोर्ट दिया है और इनके साथ 4K 60fps में HDR10+ के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है. साथ ही इने आपको नॉइज़ रिडक्शन टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलेगी. सके अलावा बैटरी की एफिशिएंसी को और बढ़ाने के लिए यहां MediaTek की 5G UltraSave 2.0 टेक्नोलॉजी भी नजर आएगी.

मीडियाटेक ने 5G स्मार्टफोन के लिए लांच किए दो नए चिपसेट, 200Mp सेंसर तक का मिलेगा सपोर्ट

आने वाले समय में Realme, OnePlus, Xiaomi के स्मार्टफोनों में ये चिपसेट जल्दी ही नज़र आएगा. Realme ने तो घोषणा भी कर दी है कि Realme GT Neo 3 Dimensity 8100 चिपसेट और 150W UltraDart फ़ास्ट चार्जिंग के साथ जल्दी ही लॉन्च किया जाएगा. साथ ही Oppo की K10 सीरीज भी Dimensity 8000 चिपसेट के साथ आ सकती है.

MediaTek Dimensity 1300

Mediatek

डाईमेंसिटी 1300 काफी हद तक 1200 जैसी ही है. इसमें आपको सिर्फ बेहतर NPU परफॉरमेंस मिलता है. इस सुधार से साथ यह चिपसेट बेहतर नाईट मोड और HDR ऑन कैमरा परफॉरमेंस देने में सक्षम होगी.

यह भी पढ़िए:

लांच से पहले ही लीक हुई Redmi Note 11 Pro सीरीज की कीमत, जानें डेट और फीचर्स

Vivo X80 में मिलेगा कमाल का फीचर्स, धांसू कैमरा लूट रहा यूजर्स का दिल, जाने कब होगा लांच

Ashneer Grover पर पैसे का गलत इस्तेमाल करने का आरोप, कंपनी ने सभी पदों से किया बर्खास्त

"