मार्केट में इस समय फोल्डेबल स्मार्टफोन लोगों की पहली पसंद साबित हो रही है. जिसकी लोकप्रियता को देखते हुए दक्षिण कोरिया टेक कंपनी Samsung ने ग्लोबल मार्केट में सहित इंडियन मार्केट में ड्यूल फोल्डेबल लैपटॉप (dual foldable laptop) लांच करने की तैयारी कर रहा है। आइए एक नजर डालते हैं उससे जुड़े फीचर्स और सामने आई जानकारी पर।
ऐसा होगा Samsung का फोल्डेबल लैपटॉप
लीक हुई लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी सैमसंग (Samsung) ने एक अनोखे लैपटॉप का पेटेंट कराया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि जो, कि एक बार नहीं बल्कि दो बार फोल्ड किया जा सकेगा। एक बार समान्य लैपटॉप की तरह इसे फोल्ड किया जा सकता है। वहीं, इसकी साइज को कम करने के लिए इसे दुबारा फोल्ड (dual foldable laptop) किया जा सकेगा।
पेटेंट फाइल की सामने आई इमेज में आप साफ तौर पर की-बोर्ड के बीच फोल्डिंग हिन्ज देख सकते हैं। इस हिन्ज की मदद के यूज़र्स इसे अपनी सुविधा के अनुसार एक बार या फिर दो बार फोल्ड कर सकते हैं। बता दें कि लैपटॉप की स्क्रीन के बीच में हींज मौजूद होगा जो, कि इसे दूसरी बार फोल्ड होने में मदद करेगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार सैमसंग (Samsung ) इस फोल्डेबल लैपटॉप में OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल कर सकती है. स्क्रीन और कीबोर्ड फोल्ड (समान्य तरह से लैपटॉप का बंद होना) होने के बाद लैपटॉप के कीबोर्ड को स्क्रीन के साथ फोल्ड किया जा सकेगा। इसके अलावा यह लैपटॉप फोल्ड होने के बाद काफी छोटा जरुर हो जाता है लेकिन इसी मोटाई काफी बढ़ जाती है।
अभी के लिए ड्यूल फोल्डेबल लैपटॉप (dual foldable laptop) का केवल पेटेंट ही फाइल किया गया है, लेकिन जरूरी नहीं की इसे कंपनी द्वारा जल्द ही मार्केट में पेश किया जाए।
ये भी पढ़े:
Samsung Galaxy S21 FE 5G हुआ दमदार फीचर्स के साथ लांच, आईफ़ोन को देगा टक्कर
Airtel, Jio और VI के 3GB डाटा प्रति दिन वाले सबसे किफायती रिचार्ज प्लान्स, जानिए कीमत
Vivo Y21T बस इतनी सी कीमत में हुआ लांच, 50MP प्राइमरी सेंसर और 5,000mAh बैटरी है ख़ास