राम नगरी Ayodhya में सरेआम किस करने पर युवक की जमकर हुई धुनाई, वीडियो हुआ वायरल
राम नगरी Ayodhya में सरेआम किस करने पर युवक की जमकर हुई धुनाई, वीडियो हुआ वायरल

राम की नगरी कहें जानी वाली अयोध्या (Ayodhya) बहुत ही पवित्र मानी जाती हैं।  इन दिनों यहां भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण का काम जोरों-शोरों से चल रहा हैं। ऐसे में यहां हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। लेकिन हाल ही में यहां एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला हैं। जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया हैं। जिसके बाद हर कोई अयोध्या में हुए इस मामले पर चर्चा कर रहा हैं। आइये बताते है इस बारे में…

Ayodhya में स्नान कर रहे नवदंपति ने की ऐसी करतूत

आपको बता दें की राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) में ऐसा मामला प्रकाश में आया हैं, जिसने सभी को सकते में डाल दिया हैं। हाल ही में यहां की सरयू नदी (Sarayu River) में पति-पत्नी स्नान कर रहे थेइसी दौरान ने पति ने अपनी पत्नी को खुलेआम किस कर लिया। लेकिन वहां स्नान कर रहे लोगों की नजर उन पर चली गई, लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए पति को मारना शुरू कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो बना कर किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

स्नान कर रहे बाकी लोगों ने पीटा

राम नगरी Ayodhya में सरेआम किस करने पर युवक की जमकर हुई धुनाई, वीडियो हुआ वायरल
राम नगरी Ayodhya में सरेआम किस करने पर युवक की जमकर हुई धुनाई, वीडियो हुआ वायरल

दरअसल सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में एक नवदंपति जोड़ा सरयू नदी में लोगों के बीच स्नान करते हुए दिखाई दें रहा हैं। इसी बीच पति ने अपनी पत्नी को किस कर दिया था। लेकिन पति को क्या मालूम था अपनी ही पत्नि को किस करना उस पर इतना भारी पड़ जाएगा। पति के किस करने पर वहां मौजूद एक युवक ने पति को पकड़ा फिर वहां देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई और सबने उसकी पिटाई शुरू कर दी। सरयू नदी को वाटर पार्क समझ कर इस तरह किस कर लेना इस नव दंपत्ति के लिए बहुत मंहगा पड़ गया हैं।

लोगों ने ऐसा करने पर जताई आपत्ति

राम नगरी Ayodhya में सरेआम किस करने पर युवक की जमकर हुई धुनाई, वीडियो हुआ वायरल
राम नगरी Ayodhya में सरेआम किस करने पर युवक की जमकर हुई धुनाई, वीडियो हुआ वायरल

नवदंपति के किस करने पर पिटाई करने वाली भीड़ का कहना थी कि उस समय उनका परिवार भी वहां मौजूद था और भगवान के द्वार पर अश्लीलता फैलाना उनसे  सहन नहीं हुआ। अयोध्या (Ayodhya)में हुई इस पूरी घटना पर लक्ष्मण घाट (Lakshman Ghat) चौकी के पुलिसकर्मियों ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया हैं। लगभग 30 साल की उम्र के पति की पिटाई कई लोगों ने कम से कम 20 मिनट तक की हैं। जिस से उनके चेहरे, कंधे और पीठ पर कई चोटें आई हैं।

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...