Rupee Fall Impact On Economy: रुपये की गिरावट का देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा बड़ा असर, जानें क्या - क्या होगा महंगा
Rupee Fall Impact on Economy: रुपये की गिरावट का देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा बड़ा असर, जानें क्या - क्या होगा महंगा

Rupee Fall Impact on Economy: किसी भी देश के लिए रुपये की कीमत (Rupee Fall) अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर डालती हैं। वहीं बीते दिनों में भारतीय करेंसी रुपया में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई हैं। भारतीय करेंसी रुपया डॉलर के मुकाबले 81 रुपये प्रति डॉलर के नीचे आ गया हैं। बता दें की आज के शुरूआती कारोबार में ही डॉलर के मुकाबले रुपया 81.20 रुपये प्रति डॉलर तक गिरावट देखी गई थी और कल के मुकाबले इसमें 41 पैसे की भारी-भरकम गिरावट दर्ज की गई हैं।

जिस के बाद रुपया 81.20 रुपये प्रति डॉलर की कीमत के बराबर आ गया हैं। ऐसे में करेंसी बाजार के जानकारों से लेकर इंपोर्टर्स और कारोबारियों के लिए यह चिंता का विषय बन गया हैं।

आखिर कैसे पड़ता हैं रुपये का इकोनॉमी पर असर?

Rupee Fall Impact On Economy: रुपये की गिरावट का देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा बड़ा असर, जानें क्या - क्या होगा महंगा
Rupee Fall Impact On Economy: रुपये की गिरावट का देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा बड़ा असर, जानें क्या – क्या होगा महंगा

बता दें कि रुपये की गिरावट का अर्थव्यवस्था पर कई तरह से असर पड़ता हैं। रूपये की गिरावट से इंपोर्ट समान महंगा हो जाता हैं और इस से घरेलू उत्पादन और जीडीपी को काफी नुकसान होता हैं। तो चलिए इस लेख के जरिये जानते हैं कि रुपये की गिरावट का अर्थव्यवस्था से लेकर आम आदमी तक किस तरह से असर पड़ता हैं। साथ ही रूपये की गिरावट (Rupee Fall) की वजह से एक आम आदमी के बजट को किस तरह से नुकसान पहुंचता हैं।

कच्चे तेल के आयात पर देनी पड़ेगी बड़ी रकम

Rupee Fall Impact On Economy: रुपये की गिरावट का देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा बड़ा असर, जानें क्या - क्या होगा महंगा
Rupee Fall Impact On Economy: रुपये की गिरावट का देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा बड़ा असर, जानें क्या – क्या होगा महंगा

गौरतलब हैं कि भारत 80 फीसदी से ज्यादा कच्चा तेल आयात करता हैं और डॉलर के महंगा होने से कच्चा तेल मंहगा हो जाएगा। जिस के लिए भारत को कच्चा तेल आयात करने के लिए ज्यादा रूपये देने पड़ेंगे। क्योंकि कच्चे तेल के लिए इंडिया को डॉलर में कीमत चुकानी पड़ती हैं। यहीं नहीं बल्कि इस से घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें तक बढ़ जाएगी।

बता दें कि पेट्रोल डीजल महंगा होने से इसका असर सब्जियों से लेकर रोजमर्रा के सामानों के ट्रांसपोर्ट होने पर इस का गहरा असर पड़ता है। जिस की पूर्ति के लिए सामानों की कीमत बढ़ा दी जाती हैं। बहरहाल रूपये की गिरावट (Rupee Fall) का असर साफ तौर पर मंहगाई पर ही देखने को मिलेगा।

आयातित कलपुर्जे पर पड़ेगा बड़ा असर

Rupee Fall Impact On Economy: रुपये की गिरावट का देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा बड़ा असर, जानें क्या - क्या होगा महंगा
Rupee Fall Impact On Economy: रुपये की गिरावट का देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा बड़ा असर, जानें क्या – क्या होगा महंगा

भारतीय रुपये की गिरावट (Rupee Fall) से आयातित कलपुर्जे तक मंहगे होंगे। जिस की वजह से कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडस्ट्री के ऊपर गहरा असर पड़ेगा। कई मायनों में यह उद्योग महत्वपूर्ण कलपुर्जों के लिए आयात पर बहुत निर्भर करता हैं। टीवी, फ्रिज, एसी, टीवी से लेकर कई रेगुलर डिमांड की वस्तुएं जिनमें आयातित पार्ट्स का इस्तेमाल होता हैं।  

इन सेक्टर्स के सामानों पर पड़ेगा असर

Rupee Fall Impact On Economy: रुपये की गिरावट का देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा बड़ा असर, जानें क्या - क्या होगा महंगा
Rupee Fall Impact On Economy: रुपये की गिरावट का देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा बड़ा असर, जानें क्या – क्या होगा महंगा
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की कीमत (Rupee Fall) कम होने पर जेम्स एंड ज्वैलरी के साथ पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, मशीनरी के आइटम बनाने वाली कंपनियों की लागत काफी बढ़ जाती है। इस से काफी असर पड़ता हैं और जब वह ग्राहकों तक सामना की डिलीवरी करते हैं तो तो इन सेक्टर्स से जुड़े प्रोडक्ट और मंहगे हो जाते हैं।

विदेशी सफर होगा मंहगा

Rupee Fall Impact On Economy: रुपये की गिरावट का देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा बड़ा असर, जानें क्या - क्या होगा महंगा
Rupee Fall Impact On Economy: रुपये की गिरावट का देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा बड़ा असर, जानें क्या – क्या होगा महंगा
रुपये की कीमत गिरने पर आपको एक डॉलर के मुकाबले ज्यादा रुपया खर्च करने पड़ते हैं। जिसकी वजह से विदेश में छुट्टियां मनाने से लेकर इलाज और पढ़ाई तक करना मंहगा हो जाता हैं। क्योंकि आप को इस सब कामों के लिए डॉलर ही खर्च करने पड़ते हैं। वहीं रूपये में गिरावट (Rupee Fall) आने के बाद विदेशी यात्रा के लिए पहले से ज्यादा खर्चा आएगा।

फोन की कीमतों में आएगा भारी उछाल

Rupee Fall Impact On Economy: रुपये की गिरावट का देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा बड़ा असर, जानें क्या - क्या होगा महंगा
Rupee Fall Impact On Economy: रुपये की गिरावट का देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा बड़ा असर, जानें क्या – क्या होगा महंगा
गौरतलब हैं कि रुपये में गिरावट (Rupee Fall) आने पर सब से ज्यादा असर उन सामनों पर होता हैं जिनमें इंपोर्टेड पार्ट्स का इस्तेमाल होता हैं। ऐसे में भारत में जिस वस्तु की सबसे ज्यादा मांग हैं वह हैं मोबाइल फोन। रूपये की कीमत गिरने पर
मोबाइल फोन के पार्ट्स महंगे होंगे। जिस की वजह से फोन की मैन्यूफैक्चरिंग से लेकर असेंबलिंग तक सारी प्रकिया की लागत बढ़ सकती हैं। लिहाजा ऐसे में फोन की कीमत में भारी बढ़त देखने को मिलेंगी।
यह भी पढ़िये :

Vegetables Price Today: बढ़ती महंगाई बिगाड़ रही रसोई का बजट, जानें क्या है सब्जियों की ताजा कीमत|

Realme 7 मार्च को लांच करेगा लो बजट वाला शानदार स्मार्टफोन, 50MP सेंसर के साथ मिलेगा कमाल का फीचर्स|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...