Navratri: नवरात्रि के पावन पर्व पर मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना के साथ-साथ नवमी तिथि को कन्या पूजन (Navratri) की परंपरा निभाई जाती है। इस दिन छोटी बच्चियों के पैर धोकर उन्हें भेंट देकर आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है। यदि आप इस बार कन्या पूजन हेतु कुछ विशेष उपहार चुनना चाहते हैं, तो यह सात वस्तुएं उत्तम विकल्प हो सकती हैं। इनके दान से आप मां के नौ रूपों का पूर्ण आशीष पा सकते हैं।
इन चीजों का करें दान
रुमाल:
नवरात्रि (Navratri) कन्या पूजन में छोटे बच्चों के लिए रुमाल अत्यंत आवश्यक होता है। बाजार में उच्च गुणवत्ता के माइक्रोफाइबर रुमाल सरलता से उपलब्ध हैं। ये किफायती होने के साथ-साथ उपयोगी भी हैं तथा सौ रुपये से कम मूल्य में रुमालों का पूरा गट्ठा खरीदा जा सकता है।
चित्रों वाली हेयर क्लिप:
बच्चियों को रंगीन हेयर क्लिप विशेष प्रिय होते हैं। बाजार में कार्टून पात्रों, फलों एवं फूलों के आकार वाले क्लिप मिलते हैं जो बच्चियों की पसंद बने रहते हैं। पचास रुपये से भी कम मूल्य में क्लिपों का संपूर्ण पैकेट प्राप्त हो जाता है, जो नवरात्रि (Navratri) कन्या पूजन में एक सुंदर एवं कम खर्चीला उपहार सिद्ध होता है।
लेखन सामग्री का सामान:
बच्चों के लिए पढ़ाई से जुड़ी वस्तुएं सदैव विशेष महत्व रखती हैं। बाजार में विभिन्न ब्रांड की लेखन सामग्री का सेट पचास रुपये से भी कम में मिल जाता है। इनमें पेंसिल, पैमाना, रबड़ तथा पेंसिल-छीलनी जैसी आवश्यक वस्तुएं शामिल होती हैं जो अध्ययन में सहायक होती हैं।
Navaratri 2025 : महाअष्टमी और नवमी कब है और कैसे करें कन्या पूजन और हवन? यहां जानें
खाने का डिब्बा
खाने का डिब्बा बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी भेंट है। विद्यालय अथवा ट्यूशन जाते समय बच्चों के लिए खाना ले जाना आवश्यक होता है। बाजार तथा ऑनलाइन दोनों स्थानों पर उत्तम गुणवत्ता के खाने के डिब्बे किफायती दामों में उपलब्ध रहते हैं। यह उपहार बच्चों और बड़ों सभी को प्रिय लगता है।
हेयर बैंड
बच्चियों को हेयर बैंड पहनना बहुत भाता है। बाजार में चमकीले तथा जगमगाते चोटी के बैंड इन दिनों अत्यंत लोकप्रिय हैं। इस नवरात्रि यदि आप बच्चियों को चोटी का बैंड भेंट करेंगे, तो यह उनके लिए एक स्मरणीय उपहार होगा। सौ रुपये में चोटी के बैंड के आकर्षक डिजाइनों वाले पैकेट सहजता से प्राप्त हो जाते हैं।
पानी की बोतल:
कन्या पूजन नवरात्रि (Navratri) में बच्चों के लिए पानी की बोतल भी एक उम्दा उपहार है। विद्यालय और ट्यूशन जाते समय प्रत्येक बच्चे को पानी की बोतल की आवश्यकता होती है। बाजार में कार्टून पात्रों वाली आकर्षक बोतलें उपलब्ध हैं। ये बोतलें सस्ती और टिकाऊ होती हैं तथा सौ रुपये में 6 से 9 बोतलों का सेट मिल जाता है।
कब है अष्टमी और नवमी और शुभमुहूर्त?
नवरात्रि (Navratri) की अष्टमी तिथि शुरू होगी 29 सितंबर को शाम 4:31 बजे से और समाप्त होगी 30 सितंबर को. शाम 6:06 बजे नवमी तिथि शुरू होगी 30 सितंबर की शाम 6:06 बजे से और चलेगी 1 अक्टूबर तक समाप्त होगी.
ये भी पढ़ें: दीवाली और धनतेरस से लेकर हर तीज-त्योहार की तारीखें – अक्टूबर 2025 का पूरा कैलेंडर यहाँ