Mamta Kulkarni: ममता कुलकर्णी 90 दशक की वो अभिनेत्री रही है, जिनकी हर एक मुस्कान पर लाखों मरने वाले थे. उन्होंने इंडस्ट्री के लगभग सभी बड़े कलाकरों के साथ कई फिल्में की है. लेकिन जितनी जल्दी उन्हें शोहरत मिली, उतनी ही तेजी से वह फिल्मी दुनिया से गायब भी हो गई. ममता का नाम अंडरवर्ल्ड के डॉन के साथ ड्रग्स केस से भी जुड़ा. वहीं, बीते साल एक्ट्रेस मुंबई लौट आई. लेकिन इस बार भी उनका नाम विवादों में छाया रहा. दरअसल, महाकुंभ 2025 के दौरान ममता (Mamta Kulkarni) को किन्नर अखाड़े द्वारा महामंडलेश्वर बनाया गया था. हालांकि कुछ विवादों के कारण उन्होंने कुछ समय बाद पद से इस्तीफा दे दिया. अब फिर से एक्ट्रेस ने दाऊद इब्राहिम के बारे में ऐसा कुछ कह दिया है, जिसकी वजह से वह फिर से चर्चा में आ गई हैं.
Mamta Kulkarni का दाऊद इब्राहिम पर बड़ा बयान
बता दें कि,
ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के साथ जुड़ चुका है. साल 1998 में दोनों के अफेयर के चर्चे बॉलीवुड गलियारों में मशहूर थे. खबर तो ये भी आई थी कि, ममता के लिए छोटा राजन ने राजकुमार संतोषी तक को धमकी दी थी. जानकारी के अनुसार, राजकुमार संतोषी ने अभिनेत्री को उनके बर्ताव के लिए फिल्म ‘चाइना गेट’ से बीच में ही निकाल दिया था. लेकिन जब छोटा राजन को इस पूरे मामले के बारे में खबर हुई, तो उसने संतोषी को ममता कुलकर्णी (कथित गर्लफ्रेंड) को वापिस लेने के लिए धमकाया. वहीं, अब ममता ने अंडरवर्ल्ड और दाऊद इब्राहिम के बारे में खुलकर बात की है.
दाऊद इब्राहिम नहीं है आतंकवादी: ममता कुलकर्णी
ममता कुलकर्णी छठ पूजा के मौके पर गोरखपुर पहुंची थीं. यहां उनके साथ किन्नर अखाड़े की पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मी नारायण भी थी. इस दौरान ममता ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, दाऊद इब्राहिम कोई आतंकवादी नहीं है. आगे उन्होंने दावा किया कि, उनका हाथ बम ब्लास्ट जैसी किसी भी घटना में नहीं था. इतना ही नहीं, ममता कुलकर्णी (
Mamta Kulkarni) ने दाऊद का बचाव करते हुए आगे कहा कि, मीडिया और कुछ राजनीतिक ताकतों ने उन्हें बदनाम करने की कोशिश की और किसी को दोषी बताने के लिए आरोप साबित होना चाहिए.
Mamta Kulkarni ने दाऊद के साथ अपने रिश्ता का किया खुलासा
ममता कुलकर्णी ने दाऊद के साथ अपने कथित रिश्ते के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि, दूर-दूर तक उनका डॉन के साथ कोई रिश्ता नहीं रहा है. वहीं, एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उसने कभी बम ब्लास्ट नहीं करवाया है. ना ही कभी वह दाऊद से मिली हैं.
वहीं, ममता कुलकर्णी के करियर की बात करें तो, उन्होंने 1993 में फिल्म “तिरंगा” से की थी. इसके बाद वह वक़्त हमारा है (1993), क्रांतिवीर (1994), करण अर्जुन (1995), सबसे बड़ा खिलाड़ी (1995), आंदोलन (1995), बाजी (1996), चाइना गेट (1998) और छुपा रुस्तम: ए म्यूजिकल थ्रिलर (2001) जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. लेकिन एक्ट्रेस आखिरी बार साल 2002 में आई फिल्म ‘कभी तुम कभी हम’ नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी. अब वह 25 सालों बाद भारत वापिस लौटीं हैं.
ये भी पढ़ें: “दरवाजा बंद कर…” शूटिंग के दौरान सलमान खान ने होटल में ममता कुलकर्णी के साथ की बदसलूकी, सालों बाद एक्ट्रेस ने खोला राज
ऑनस्क्रीन हॉट अवतार से भक्ति की ओर मुड़ी ये एक्ट्रेस, ममता कुलकर्णी के बाद अपनाएगी धर्म का रास्ता