Bollywood Stars : बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेता हैं, जिन्होंने कड़ी मेहनत के साथ संपत्ति जोड़ी. लेकिन उन्होंने दरियादिली दिखाते हुए अपनी सारी प्रोपर्टी दान कर दी. इन स्टार्स ने पहले ही फैसला कर लिया था कि दुनिया से जाने के बाद उनकी संपत्ति दान कर दी जाए. हालांकि जब इन स्टार्स (Bollywood Stars) की मौत हुई तो देशभर में शोक की लहर दौड़ गई. किसी को भी यकीन नहीं हुआ कि सेहतमंद सितारे अचानक दुनिया छोड़ गए. चलिए तो आगे जानते हैं उन सितारों के बारे में जिन्होंने बड़ा दिल दिखाते हुए अपनी जीवनभर की कमाई दान कर दी.
1.इरफान खान (Irrfan Khan)
लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड (Bollywood Stars) के दिग्गज अभिनेता ‘इरफान खान’ का नाम हैं. उन्होंने “सलाम बॉम्बे!” (1988) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि इस फिल्म में इरफान छोटी सी भूमिका में दिखाई दिए थे. लेकिन वक्त के साथ उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया. जिसमें मकबूल (2003) · पान सिंह तोमर (2012) · लाइफ ऑफ पाई (2012) · साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स (2013) · लंच बॉक्स (2013) · तलवार (2015) · मदारी (2016) · हिंदी मीडियम (2017). जैसी फिल्में शामिल हैं.
खास बात ये है कि बॉलीवुड के साथ इरफान हॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं. दुनिया से जाते-जाते इरफान बॉलीवुड को कई सुपर फिल्मों का तोहफा देकर गए हैं. बता दें कि दिग्गज का निधन कैंसर से हुआ था. इरफान के जाने के बाद उनकी पत्नी सुतापा सिकदर ने खुलासा किया था कि वह ‘वो अपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा चैरिटी के लिए छोड़ देंगी’, क्योंकि उनके पति यही चाहते थे.
2.सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)
लिस्ट में दूसरा नाम बॉलीवुड (Bollywood Stars) के उभरते हुए एक्टर ‘सुशांत सिंह राजपूत’ का नाम हैं. उनके अचानक निधन से पूरे देश के आंसू निकल आए थे. दरअसल, 14 June 2020 की सुबह अचानक सुंशात की मौत की खबर ने इंडस्ट्री को भी हिला के रख दिया था. सारा देश बॉलीवुड के खिलाफ एक साथ खड़ा हो गया था. उधर एक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए लोग सड़कों पर उतर आए थे. सुंशात की मौत को आजतक फैंस भूल नहीं पाए हैं. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद परिवार ने उनकी सारी संपत्ति दान करने का फैसला लिया था.
3.सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla)
लिस्ट में तीसरे नंबर पर और आखिरी में बॉलीवुड और टीवी एक्टर ‘सिद्धार्थ शुक्ला’ का नाम शामिल हैं. वैसे तो उन्होंने अपने करियर में काफी काम किया. लेकिन बिग बॉस 13 से सिद्धार्थ घर-घर फेमस हो गए. दर्शकों द्वारा उन्हें खूब प्यार मिला. वहीं, साल 2021 में अचानक हार्टअटैक पड़ने से उनका निधन हो गया. सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से टीवी जगत के साथ बॉलीवुड (Bollywood Stars) इंडस्ट्री को भी बड़ा झटका लगा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ ने अपने निधन से पहले एक वसीयत में लिखा था कि, उनकी मौत के बाद सारी संपत्ति दान कर दी जाए.
