Team India : श्रेयस अय्यर क्रिकेट से दूर अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में चोटिल हो गए थे. जिसके बाद से ही वह मैदान से बाहर हैं. वहीं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ श्रेयस अय्यर की जगह नंबर 4 पर ऋतुराज गायकवाड़ खेलने का मौका मिला है. गायकवाड़ ने भी इस सुनहरे अवसर का फायदा उठाया और अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) दूसरे वनडे में शतक जड़ दिया. अब सवाल ये है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद नंबर 4 पर कौन खेलेगा? गायकवाड़ या अय्यर? चलिए तो जानते हैं आगे….
IND vs SA: नंबर 4 पर कौन होगा दावेदार?
दरअसल, श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में ऋतुराज गायकवाड़ (IND vs SA) को टीम मैनेजमेंट ने नंबर 4 पर खिलाया था. उन्होंने भी मौके का फायदा उठाते हुए धमाकेदार बल्लेबाजी की और शतक जड़ दिया. लिहाजा, रायपुर वनडे में गायकवाड़ ने अपनी जगह पक्की कर ली. अब इसके बाद टीम इंडिया अगली वनडे सीरीज जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. इस श्रृंखला में श्रेयस अय्यर की वापसी की भी उम्मीद है. अय्यर टीम इंडिया के उपकप्तान है, इसलिए उनकी जगह पक्की है. वहीं, गायकवाड़ और श्रेयस में से कोई एक ही नंबर 4 पर खेल सकता है.. ऐसे में शतकवीर गायकवाड़ को फिर से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
आर अश्विन ने बताया कौन खेलेगा?
Ashwin 🎙:
Before the 2nd ODI, there was heavy negative PR around RUTURAJ Gaikwad—
“He can’t bat at No.4,”
“He hasn’t scored in seven ODIs.”But for other youngsters, the same people show endless patience…
Failures become ‘X-factor potential’.The double standards are… pic.twitter.com/JHkv7FB5nj
— abhay singh (@abhaysingh_13) December 5, 2025
बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने नंबर 4 की पहेली को सुलझा लिया है. उन्होंने अपने यूट्यूब पर कहा कि “मुझे लगता है कि भले ही श्रेयस अय्यर टीम में शामिल हो जाएं, फिर भी गायकवाड़ को प्लेइंग XI में जगह मिल सकती है. किस पोज़िशन पर खिलाया जाए ये साफ नहीं है, लेकिन कई विकल्प दिमाग में आते हैं. क्या गायकवाड़ को नंबर-4 से ऊपर भेजा जा सकता है? तय कहना मुश्किल है, लेकिन इतना जरूर है कि गायकवाड़ बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं और उन्हें लंबे समय तक मौके मिलने चाहिए.”
