Posted inक्रिकेट

“शादी पोस्टपोन… और अंगूठी गायब! पलाश मुच्छल विवाद के बाद स्मृति मंधाना का पहला पोस्ट मचा रहा तहलका

Smriti Mandhana'S First Post After The Palash Muchhal Controversy Is Creating A Stir.
Smriti Mandhana's first post after the Palash Muchhal controversy is creating a stir.

Smriti Mandhana: भारतीय स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और म्यूजिक डायरेक्टर-फिल्ममेकर पलाश मुच्छल की शादी टूटने के बाद से ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें फैला हुई हैं. अब हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि स्मृति और पलाश की शादी कब है? वहीं, इस अनहोनी के बाद से ही भारतीय खिलाड़ी ने चुप्पी साधी हुई है. लेकिन 24 नवंबर के बाद से अब स्मृति (Smriti Mandhana) का पहला पोस्ट सामने आया है. जिसे देखने के बाद फैंस के मन में शादी को लेकर और ज्यादा सवाल बढ़ गए हैं. चलिए तो जानते हैं क्या है पूरा माजरा?

Smriti Mandhana ने हाथों से उतारी सगाई की अंगूठी?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Smriti Mandhana (@smriti_mandhana)

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसके सामने आते ही सोशल मीडिया पर शादी के अटकलें और ज्यादा तेज हो गई है. दरअसल, स्मृति ने एक टूथपेस्ट ब्रांड के लिए प्रमोशनल वीडियो अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. हालांकि, सबसे ज्यादा ध्यान उनकी सगाई की रिंग ने खींचा. क्योंकि वीडियो में स्मृति के हाथों से सगाई की अंगूठी गायब नजर आई. ये दावा है सोशल मीडिया यूजर्स का. लिहाजा, फैंस के मन में परमानेंट शादी रद्द होने के सवाल खड़े हो गए हैं. हर कोई अब शादी पर अपना राय दे रहा है.

क्या पलाश और स्मृति की होगी शादी?

बता दें कि 24 नंवबर को पलाश और स्मृति (Smriti Mandhana) की शादी होने वाली थी. लेकिन भारतीय स्टार की पिता की तबीयत अचानक खराब होने के बाद शादी आखिरी मौके पर पोस्टपोन हो गई. हालांकि पिता के बाद खुद पलाश को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. फिर पलाश की एक लड़की संग फ्लर्टी चैट वायरल हो गई. इसके बाद फिर शादी को लेकर कई दावे किए जाने लगे. फैंस का कहना था कि पलाश ने किसी दूसरी लड़की के लिए स्मृति को धोखा दिया.

गौरतलब है कि, इस घटना के बाद स्मृति (Smriti Mandhana) ने भी अपने इंस्टाग्राम अंकाउट से शादी की सभी तस्वीरें हटा दी. लेकिन अभी तक दोनों परिवारों की तरफ से शादी को लेकर अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. लिहाजा, ये कहना मुश्किल है कि पलाश और स्मृति की शादी कब होगी, और होगी भी या नहीं?

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...