Posted inन्यूज़

हवाई सफर होगा सस्ता! सरकार ने तय किया किराया, नए प्राइस लिस्ट हुई वायरल

New-Fair-Cap-The-Government-Has-Fixed-The-Fares-And-The-New-Price-List-Has-Gone-Viral

New Fair Cap: इंडिगो फ्लाइट के पिछले दिनों से चल सकंट के बाद देशभर में हलचल मची हुई है. दूसरी ओर इस बात का फायदा दूसरी एयरलाइंस उठा रही हैं. लेकिन अब एयरलाइंस अपनी मनमर्जी नहीं चला पाएगी. दरअसल, नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MOCA) ने सभी एयरलाइंस की फ्लाइट्स के किराए तय (New Fair Cap) कर दिए हैं. इसके अलावा तत्काल नए नियमों का लागू किया जाए इस बात का भी ध्यान रखा गया है. चलिए तो जानते हैं अब तय सीमों के अनुसान नए किराए क्या है.

उड्डयन मंत्री ने क्या कहा?

दरअसल, हवाई सकंट (New Fair Cap) के बीच नागरिक उड्डयन मंत्री की ओर से बयान जारी किया गया है. उन्होंने कहा है कि, इंडिगो की फ्लाइट ऑपरेशन में रुकावटों की वजह से किराए में बेहिसाब बढ़ोतरी को देखते हुए, सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने सभी एयरलाइंस को तय किराया सीमा का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। एयरलाइंस प्रभावित यात्रियों को ज़्यादा से ज़्यादा मदद देंगी, जिसमें मुमकिन होने पर दूसरी फ्लाइट के ऑप्शन भी शामिल हैं. 

सीटों की उपलब्धता पर भी किया जाए काम

ये भी पढ़ें : IndiGo Airlines विवाद के बीच सोनू सूद ने यात्रियों को दी बड़ी सीख, जानें पूरा मामला

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...