New Fair Cap: इंडिगो फ्लाइट के पिछले दिनों से चल सकंट के बाद देशभर में हलचल मची हुई है. दूसरी ओर इस बात का फायदा दूसरी एयरलाइंस उठा रही हैं. लेकिन अब एयरलाइंस अपनी मनमर्जी नहीं चला पाएगी. दरअसल, नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MOCA) ने सभी एयरलाइंस की फ्लाइट्स के किराए तय (New Fair Cap) कर दिए हैं. इसके अलावा तत्काल नए नियमों का लागू किया जाए इस बात का भी ध्यान रखा गया है. चलिए तो जानते हैं अब तय सीमों के अनुसान नए किराए क्या है.
उड्डयन मंत्री ने क्या कहा?
दरअसल, हवाई सकंट (New Fair Cap) के बीच नागरिक उड्डयन मंत्री की ओर से बयान जारी किया गया है. उन्होंने कहा है कि, इंडिगो की फ्लाइट ऑपरेशन में रुकावटों की वजह से किराए में बेहिसाब बढ़ोतरी को देखते हुए, सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने सभी एयरलाइंस को तय किराया सीमा का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। एयरलाइंस प्रभावित यात्रियों को ज़्यादा से ज़्यादा मदद देंगी, जिसमें मुमकिन होने पर दूसरी फ्लाइट के ऑप्शन भी शामिल हैं.
एयरलाइंस के किराये की नई सीमा
- 500 किलोमीटर तक की उड़ाने के लिए अधिकतम किराया 7,500 रुपये.
- 500–1000 किलोमीटर तक के लिए 12,000 रुपये.
- 1000–1500 किलोमीटर तक के लिए 15,000 रुपये.
- 1500 किलोमीटर से अधिक के लिए 18,000 रुपये.
विमानन मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, इस नए किराये में यूडीएफ, पीएसएफ और टैक्स को शामिल नहीं किया गया है. इसके अलावा कोई भी एयरलाइंस घरेलू उड़ानों के लिए 18,000 रूपये से अधिक किराया नहीं वसूल कर पाएगी,
सीटों की उपलब्धता पर भी किया जाए काम
मंत्री राम मोहन नायडू की ओर से लगातार ट्वीट किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि ये किराया सीमा तब तक लागू रहेगा, जब तक हवाई सकंट (New Fair Cap) का समाधान नहीं हो जाता. या सरकार की ओर से कोई नया फैसला नहीं लिया जाता. फिलहाल, ये किराया सभी तरह की बुकिंग पर लागू किया जाएगा. चाहे टिकट ऑनलाइन लिया गया बो या किसी ऑनलाइन ट्रैवल एजेंट के द्वारा. वहीं, सरकार की ओर से एयरलाइनों को निर्देश दिए गए है कि किराया श्रेणियों में सीटों की उपलब्धता पर भी काम किया जाए. जहां ज्यादा जरूरत हो, वहां सीट सुनिश्चित की जाए.
इंडिगो एयरलाइन का क्या है बयान?
केंद्र सरकार के नए निदर्शों के बाद इंडिगो की प्रतिक्रिया सामने आई है. एयरलाइन ने अधिकारिय बयान में कहा है कि, हाल ही में हमारे नेटवर्क में आई खराबियों को ठीक करने के लिए हमने काफी बड़ी संख्या में फ्लाइट्स कैंसिल की थीं और कल हमने लगभग 700 से थोड़ी ज्यादा फ्लाइट्स चलाईं, जो 113 डेस्टिनेशन्स तक गईं। हमारा मुख्य उद्देश्य था—नेटवर्क, सिस्टम्स और स्टाफ रोस्टर को पूरा रीसेट करना, ताकि आज से हम ज्यादा फ्लाइट्स, बेहतर स्थिरता और सुधार के शुरुआती संकेतों के साथ फिर से शुरुआत कर सकें। आज, हम दिन के अंत तक 1500 से ज्यादा फ्लाइट्स संचालित करने की तैयारी में हैं।
डेस्टिनेशन्स के मामले में, नेटवर्क कनेक्टिविटी का 95% हिस्सा पहले ही बहाल हो चुका है, यानी 138 में से 135 डेस्टिनेशन्स के लिए उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं। कंपनी ने कहा कि हमें पता है कि अभी भी हमें काफी आगे जाना है, लेकिन हम अपने ग्राहकों का भरोसा फिर से जीतने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। हम अपने सभी पार्टनर्स और सरकारी एजेंसियों के लगातार सहयोग के लिए आभारी हैं सबसे ज़्यादा, हम अपने ग्राहकों और स्टाफ का दिल से धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने इन मुश्किल दिनों में धैर्य और सहयोग दिया.
ये भी पढ़ें : IndiGo Airlines विवाद के बीच सोनू सूद ने यात्रियों को दी बड़ी सीख, जानें पूरा मामला