Cricket Coach: क्रिकेट में कभी कोई सेलेक्ट होता है तो कोई बाहर हो जाता है. लेकिन कुछ खिलाड़ी इस दर्द को झेल लेते हैं. वहीं, कुछ गुस्से से बेकाबू हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला खेल जगत से सामने आया है. जिसे जानने के बाद क्रिकेट प्रेमियों का दिल टूट जाएगा. दरअसल, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पुडुचेरी में उस वक्त बवाल मच गया, जब अंडर 19 टीम के हेड (Cricket Coach) पर तीन लोकल क्रिकेटर्स ने हमला कर दिया. जिस वजह से कोच के सिर पर 20 टांके आए और उनका कंधा फ्रैक्चर हो गया है.
Cricket Coach पर तीन खिलाड़ियों ने किया जानलेवा हमला
बता दें कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पुडुचेरी के अंडर 19 हेड कोच (Cricket Coach) एस वेंकटरमन पर सोमवार को जानलेवा हमला हुआ है. सिर फूटने की वजह से उन के 20 टांके आए और कंधा फ्रैक्चर हो गया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ये पूरी घटना सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से जुड़ी हुई है. स्क्वाड में जगह नहीं मिलने की वजह से कुछ खिलाड़ी गुस्सा थे. उन्होंने बदला लेने के लिए पूर्व CAP सचिव वेंकटरम पर हमला कर दिया. गौरतलब है कि सोमवार की सुबह 11 बजे CAP कॉम्प्लेक्स में तीन प्लेयर्स ने कोच पर गंभीर अटैक कर दिया. फिलहाल सेदारपेट पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाई गई है.
कोच ने क्या बताया?
The Under-19 head coach of the Cricket Association of Pondicherry S. Venkataraman, was assaulted by a group of local cricketers. The situation spiralled after three local players, frustrated over being ignored for the SMAT, took matters into their own hands. A recent report… pic.twitter.com/s3mqRS4UZQ
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) December 10, 2025
एस वेंकटरमन पुलिस FIR ने तीन हमलावरों के नाम बताए हैं. उन्होंने पुलिस शिकायत में सीनियर खिलाड़ी कार्तिकेयन जयासुंदरम, प्रथम श्रेणी प्लेयर ए अरविंदाराज और एस संतोष कुमारन का नाम लिखवाया है. वहीं, उन्होंने भारतीदासन पुडुचेरी क्रिकेटर्स फोरम के सचिव जी चंद्रन पर आरोप लगाया कि उन्होंने तीन खिलाड़ियों को भड़काया है.
ये भी पढ़ें : IPL 2026: 3 दिग्गज खिलाड़ी ऑक्शन से पहले हुए बैन, BCCI ने इस हरकत पर लिया फैसला
