DSP Kalpana Verma कौन हैं?
कल्पना वर्मा (DSP Kalpana Verma) छत्तीसगढ़ पुलिस की युवा अधिकारी हैं. वह कई जगहों पर DSP के पद पर तैनात रही हैं. फिलहाल उनकी पोस्टिंग दंतेवाड़ा में हैं. कांग्रेस सरकार के समय भी उनकी एक फोटो खूब चर्चा में रही थी. उस तस्वीर में दिखा था कि जब मौजूदा गृहमंत्री विजय शर्मा और बीजेपी के कुछ वरिष्ठ नेता किसी मुद्दे पर ज्ञापन सौंपने पहुँचे, तब मैडम का पूरा ध्यान मोबाइल पर ही था. इसके अलावा, वह एटीएस में डीएसपी के पद पर भी काम कर चुकी हैं.
कारोबारी ने लगाया लव ट्रैप का आरोपी
मिलिए यह है छत्तीसगढ़ पुलिस की DSP कल्पना वर्मा जो कि दांतेवाड़ा में पोस्टेड हैं एक कारोबारी दीपक टंडन से इनका रिलैशनशिप रहा, दीपक शादी सुदा है यह बात भी कल्पना को पता था अब दीपक की जब पोल सामने आ गई तो दीपक ने आरोप लगा दिया कि DSP ने उनसे 2 करोड़ रुपए लिए, डायमंड रिंग, सोने की… pic.twitter.com/4NmUH7YLfT
— Anuj Agnihotri Swatntra (@ASwatntra) December 10, 2025
दरअसल, कुछ दिन पहले एक होटल कारोबारी मीडिया के द्वारा सामने आए थे. उन्होंने डीएसपी कल्पना वर्मा (DSP Kalpana Verma) पर लव ट्रैप का आरोप लगाते हुए सबूत पेश किए थे. करोबारी के अनुसार, दोनोंकी मुलाकात साल 2021 में हुई थी. कारोबारी दीपक टंडन और DSP के बीच बातचीत होने लगी, और दोस्ती प्यार में बदल गई. हालांकि दीपक टंडन पहले से ही शादीशुदा थे. चैट के मुताबिक डीएसपी ने कारोबारी से रुपए मांगे. दोनों का पैसों का लेन-देन भी हुआ.
मेल मिलाप भी
होटल कारोबारी दीपक टंडन ने सबूत के तौर पर वीडियो और फोटोज पेश किए हैं. जिसमें दिख रहा है कि डीएसपी कल्पना वर्मा (DSP Kalpana Verma) अक्सर दीपक से मिलने उनके होटल आया करती थी. इस दौरान एक शादी समारोह में भी दोनों साथ दिख रहे हैं। वहीं, एक चैट में डाइवोर्स की बात हो रही है. जिसमें दीपक कहते हैं कि तलाक ले लूं. तो DSP कहती है मेरा नाम नहीं आना चाहिए है.
कारोबारी से DSP ने क्या-क्या लिया?
दीपक का कहना है कि उन्होंने डीएसपी कल्पना वर्मा (DSP Kalpana Verma)को महंगे गिफ्ट भी दिए हैं. इनमें डायमंड की रिंग और सोने के चेन और कैश शामिल हैं. इतना ही नहीं कारोबारी का कहना है कि उनकी पत्नी के नाम की गाड़ी तक पर डीएसपी ने कब्जा कर लिया था.
