Posted inन्यूज़

कौन हैं DSP कल्पना वर्मा?  जिन पर कारोबारी ने लगाया ‘लवट्रैप’ का आरोप

Who Is Dsp Kalpana Verma
Who is DSP Kalpana Verma
DSP Kalpana Verma : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नाम छाया हुआ है, DSP कल्पना वर्मा. दरअसल, छत्तीसगढ़ पुलिस की डीएसपी पर एक कारोबारी दीपक टंडन ने ‘लव ट्रैप’ का गंभीर आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने चैट, वीडियो, फोटे और जरूरी दस्तावेज पेश किए हैं. हालांकि अभी तक कल्पना वर्मा (DSP Kalpana Verma) पर केस दर्ज नहीं किया गया है. दूसरी ओर दीपक टंडन ने मीडिया के साथ व्हाट्सएप चैट शेयर किए हैं, जो कि DSP कल्पना वर्मा को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं. अब हर कोई जानना जानता है कि यह डीएसपी हैं कौन? चलिए तो विस्तार से जानते हैं…..

DSP Kalpana Verma कौन हैं?

कल्पना वर्मा (DSP Kalpana Verma) छत्तीसगढ़ पुलिस की युवा अधिकारी हैं. वह कई जगहों पर DSP के पद पर तैनात रही हैं. फिलहाल उनकी पोस्टिंग दंतेवाड़ा में हैं. कांग्रेस सरकार के समय भी उनकी एक फोटो खूब चर्चा में रही थी. उस तस्वीर में दिखा था कि जब मौजूदा गृहमंत्री विजय शर्मा और बीजेपी के कुछ वरिष्ठ नेता किसी मुद्दे पर ज्ञापन सौंपने पहुँचे, तब मैडम का पूरा ध्यान मोबाइल पर ही था. इसके अलावा, वह एटीएस में डीएसपी के पद पर भी काम कर चुकी हैं.

कारोबारी ने लगाया लव ट्रैप का आरोपी

दरअसल, कुछ दिन पहले एक होटल कारोबारी मीडिया के द्वारा सामने आए थे. उन्होंने डीएसपी कल्पना वर्मा (DSP Kalpana Verma) पर लव ट्रैप का आरोप लगाते हुए सबूत पेश किए थे. करोबारी के अनुसार, दोनोंकी मुलाकात साल 2021 में हुई थी. कारोबारी दीपक टंडन और DSP के बीच बातचीत होने लगी, और दोस्ती प्यार में बदल गई. हालांकि दीपक टंडन पहले से ही शादीशुदा थे. चैट के मुताबिक डीएसपी ने कारोबारी से रुपए मांगे. दोनों का पैसों का लेन-देन भी हुआ.

मेल मिलाप भी

होटल कारोबारी दीपक टंडन ने सबूत के तौर पर वीडियो और फोटोज पेश किए हैं. जिसमें दिख रहा है कि डीएसपी कल्पना वर्मा (DSP Kalpana Verma) अक्सर दीपक से मिलने उनके होटल आया करती थी. इस दौरान एक शादी समारोह में भी दोनों साथ दिख रहे हैं। वहीं, एक चैट में डाइवोर्स की बात हो रही है. जिसमें दीपक कहते हैं कि तलाक ले लूं. तो DSP कहती है मेरा नाम नहीं आना चाहिए है.

कारोबारी से DSP ने क्या-क्या लिया?

दीपक का कहना है कि उन्होंने डीएसपी कल्पना वर्मा (DSP Kalpana Verma)को महंगे गिफ्ट भी दिए हैं. इनमें डायमंड की रिंग और सोने के चेन और कैश शामिल हैं. इतना ही नहीं कारोबारी का कहना है कि उनकी पत्नी के नाम की गाड़ी तक पर डीएसपी ने कब्जा कर लिया था.

आरोपों पर क्या बोलीं कल्पना वर्मा ?

इधर पूरे विवाद पर डीएसपी कल्पना वर्मा (DSP Kalpana Verma) ने एक ऑडियो जारी कर अपना पक्ष रखा है.  उन्होंने दावा किया कि वायरल हुए चैट पूरी तरह फर्जी हैं, और उन्हें बदनाम करने की साज़िश की जा रही है. कल्पना वर्मा के अनुसार, उनके पिता और उन लोगों के बीच वित्तीय लेनदेन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है, जो फिलहाल अदालत में चल रहा है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ फैलाया जा रहा झूठ एक दंडनीय अपराध है और वे इसमें शामिल लोगों पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगी.

ये भी पढ़ें : कौन हैं संभल के CO अनुज चौधरी? जिनकी निडरता और साहस ने उन्हें बनाया असल सिंघम

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...