IPL 2026 Auction : आईपीएल 2026 के ऑक्शन में सिर्फ दो दिन बारी है. 15 दिसंबर को अबू धामी में नीलामी का आयोजन होगा. जिसके लिए सभी टीमों की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. हर फ्रेंचाइजी की उन खिलाड़ियों पर नजर रहेगी जो, पहले से ही चर्चित रहे हैं. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो कि IPL 2026 (IPL 2026 Auction) में ‘अंडरडॉग’ साबित हो सकते हैं. जिनकी उम्मीद किसी को भी नहीं होगी कि उनपर करोड़ों की बोली लग भी सकती है. इसके बावजूद वह मोटी रकम पा जाएंगे. चलिए तो जानते हैं इस सीजन में कौन ‘अंडरडॉग’ बन सकता है.
1. वेंकटेश अय्यर
लिस्ट में पहला नाम भारतीय बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर का है. आईपीएल 2026 से पहले उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज कर दिया है. बीते सीजन वेंकटेश ने KKR के लिए 11 मैचों में सिर्फ 142 रन बनाए थे. 23 करोड़ का प्राइस टैग होने के बावजूद भारतीय खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. इसलिए केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया था. हालांकि वेंकटेश अय्यर को आईपीएल 2026 ऑक्शन में भी उम्मीद से ज्यादा रकम मिल सकती है. क्योंकि कुछ टीमें ऐसी है जो कि अपने मध्य क्रम को स्थिर करने के अय्यर को अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती है. बेशक से 30 वर्षीय गेंदबाज के प्रदर्शन में गिरावट आई है. लेकिन अब भी वह IPL 2026 Auction में ‘अंडरडॉग’ साबित हो सकते हैं.
2. मथीसा पथिराना
लिस्ट में दूसरा नाम चेन्नई किंग्स के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज रहे मथीसा पथिराना का है. उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत 2021 में की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान साल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मिली. यहीं से मथीसा पथिराना ‘बेबी मलिंगा’ के नाम से भी पहचाने जाने लगे. मथीसा को डेथ ओवरों के सबसे बेहतरीन गेंदबाज के रूप में जाना जाता है. हालांकि, सीएसके अपने श्रीलंकाई स्टार को फिर से टीम में शामिल कर सकता है. लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी को IPL 2026 Auction में दूसरी टीमों से टक्कर लेनी पड़ेगी.
पृथ्वी शॉ की IPL 2026 नीलामी में होगी बल्ले-बल्ले, ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली
3. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)
लिस्ट में तीसरा नाम भारतीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई का है. उनका आईपीएल 2025 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. ; लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उन्हें 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, लेकिन वह 11 मुकाबलों में सिर्फ 9 विकेट चटकाने में ही कामयाब रहे. इसलिए उन्हें LSG ने रिलीज कर दिया. लेकिन प्रतिभाशाली लेग-स्पिनर की वैल्यू कम नहीं हुई है. सीएसके में अश्विन का रिप्लेसमेंट और नूर अहमद के लिए सही साथी रवि बिश्नोई साबित हो सकते हैं. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद को स्पिन गेंदबाजी की भी भारी कमी है. लिहाजा, ये दोनों फ्रेंचाइजियां रवि पर IPL 2026 Auction में बड़ी बोली लगा सकती है.
ये भी पढ़ें : IPL 2026: 5 अनकैप्ड भारतीय तेज गेंदबाज, जिन पर ऑक्शन में होगी पैसों की बरसात
