Posted inन्यूज़

कौन हैं एक साल की Veda Paresh Swimmer? जिसका इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम हुआ दर्ज

Kaun-Hai-Ek-Saal-Ki-Veda-Paresh-Swimmer-Jiska-India-Book-Of-Records-Me-Naam-Hua-Darj
kaun-hai-ek-saal-ki-veda-paresh-swimmer-jiska-india-book-of-records-me-naam-hua-darj

Veda Paresh Swimmer: महाराष्ट्र की रत्नागिरी की नन्ही तैराक वेदा परेश (Veda Paresh Swimmer) ने बेहद ही कम उम्र में दुनिया में नया कीर्तिमान रच दिया है। महज 1 साल 9 महीने 10 दिन की उम्र में इस बच्ची ने 100 मीटर तैराकी पूरी कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा दिया है। छोटी-सी उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर वेदा ने देशभर में खेल प्रेमियों को प्रेरणा और गर्व का अनोखा कारण दिया है।

कौन है एक साल की Veda Paresh Swimmer?

Veda Paresh Swimmer
Veda Paresh Swimmer

वेदा परेश (Veda Paresh Swimmer) महाराष्ट्र के रत्नागिरी की रहने वाली एक नन्ही तैराक हैं, जिन्होंने 1 साल की उम्र में वह कर दिखाया है जिसकी कल्पना भी मुश्किल है। 22 जनवरी 2024 को जन्मी वेदा ने सिर्फ 1 साल 9 महीने और 10 दिन की उम्र में 100 मीटर तैराकी पूरी कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया। उन्होंने 25 मीटर लंबे पूल में चार लैप पूरे करते हुए यह दूरी महज़ 10 मिनट 8 सेकंड में तय की।  उनकी यह उपलब्धि आधिकारिक रूप से मान्यता प्राप्त है और भारत में सबसे कम उम्र की 100 मीटर तैराक बनने का गौरव उन्हें मिला है। इतनी छोटी उम्र में पानी से उनका आत्मविश्वास, संतुलन और क्षमता हर किसी के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है।

यह भी पढ़ें: टी20 फॉर्मेट में खेलने के हकदार नहीं ये 3 खिलाड़ी, फिर भी गंभीर देते हैं मौका

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने वेदा परेश की इस अद्भुत उपलब्धि को आधिकारिक मान्यता देते हुए इसे बेहद कम उम्र में हासिल किया गया ऐतिहासिक रिकॉर्ड बताया है। वेदा परेश, 22 जनवरी 2024 को जन्मी वेदा परेश (Veda Paresh Swimmer) अब देश की सबसे कम उम्र में 100 मीटर तैराकी पूरी करने वाली बच्ची बन गई हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो

आपको बता दें, वेदा परेश (Veda Paresh Swimmer) के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी उनकी तैराकी से जुड़े कई वीडियो शेयर किए गए हैं, जिनमें उनकी अद्भुत क्षमता और पानी के प्रति सहजता साफ झलकती है। इंस्टाग्राम पर उनके 4800 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो लगातार बढ़ रहे हैं। उनके अकाउंट पर नियमित रूप से तैराकी के नए वीडियो अपलोड किए जाते हैं, जिन्हें देखकर लोग न केवल हैरान होते हैं बल्कि इस नन्हीं तैराक की प्रतिभा की सराहना भी करते हैं।

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ियों के लिए 2025 बना ‘रोलर कोस्टर’, किसी की हुई शादी, तो किसी की टूटी 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...