काजोल के साथ Actor ने किया काम
काजोल की सीरीज द ट्रायल में नजर आ चुके एक्टर अली खान (Alyy Khan) ने जब पाकिस्तानी होस्ट ने पूछा कि इतने इंडियन शोज किए हैं. हम आपके इंडियन की समझते थे. लेकिन आपने फिर पाकिस्तान में भी बहुत काम किया, तो इस पर आपका क्या कहना है? तो इस पर ‘मेरी जिंदगी है तू’ एक्टर ने जवाब दिया कि, ‘मैं एक्टर हूं. पूरी दुनिया में जहां काम मिलता है वहां मैं पहुंच जाता हूं.’
इंडिया में काम कैसे करते हैं अली खान?
अली खान (Alyy Khan) ने ये पूछा गया कि इंडिया में काम करने के बाद भी आप पाकिस्तान में ट्रोल नहीं होते हैं. इस सवाल का जवाब में उन्होंने कहा कि, लोग मुझे प्यार करते हैं. अच्छा काम करता हूं, फिर लोग गालियां क्यों देंगे? फिर अली से पूछा गया कि हानिया आमिर,माहिरा खान,फवाद खान जैसे स्टार्स इंडिया में काम करने पर ट्रोल होते हैं.लेकिन आप नहीं? तो एक्टर ने कहा, ‘उनकी नागरिकता पाकिस्तानी है. मैं लीगली ब्रिटिश हूं. इस वजह से मैं ट्रोल नहीं होता हूं. मैं इंडिया में 35 सालों तक रहा हूं. मेरा स्कूल, कॉलेज, काम दोस्त, गुरू सभी वहीं के हैं, और इसी दौरान मुझे प्यार हो गया और मैंने फैसला लिया कि मैं इन्हीं से शादी करूंया, यहीं मेरे बच्चों की मां बनेगी.
चार महीनों में अली खान (Alyy Khan) ने ने चांदनी से निकाह कर लिया और दोनों के 2 बच्चे हुए. बता दें कि एक्टर की बीवी पाकिस्तानी हैं, हालांकि अब वह ब्रिटिश नागरिक बन चुकी हैं.
ये भी पढ़ें : साल 2025 में बॉलीवुड को हिला देने वाले 4 बड़े विवाद, हर मामला बना हेडलाइन
