Lionel Messi Watch: फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी भारत के दौरे पर आए थे, उस समय उन्होंने कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली में वक्त बिताया. लेकिन आखिरी में उन्होंने वंतारा भी विजिट किया. लेकिन खास पल तब आया, जब अनंत अंबानी ने लियोनेल मेसी को करोड़ों की घड़ी गिफ्ट की. बता दें कि दुनिया में इस घड़ी के महज 12 पीस मौजूद हैं. चलिए तो आगे जानते हैं कि लियोनेल मेसी (Lionel Messi Watch) के तोहफे में दी गई घड़ी की कीमत क्या है, और खासियत?
Lionel Messi Watch: लियोनेल मेसी की घड़ी की कीमत?
Lionel Messi Watch
दरअसल, अनंत अंबानी ने लियोनेल मेसी (Lionel Messi Watch) को बेहर रेयर रिचर्ड मिले आरएम 003-वी2 टूरबिलन (Richard Mille RM 003-V2 Tourbillon) घड़ी गिफ्ट की. ये एक महंगी एक लिमिटेड एडिशन वॉच है, जिसकी कीमत 1.1 मिलियन यूएस डॉलर (तकरीबन 10 करोड़ रुपये) है. जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया में इस घड़ी के सिर्फ 12 पीस मौजूद हैं. खुद अनंत अंबानी यूनिक आरएम 056 सैफायर टूरबिलन (Piece Unique RM 056 Sapphire Tourbillon) पहनते हैं.
क्या है घड़ी की खासियत?
Lionel Messi Watch
इस लग्ज़री घड़ी में आवर और मिनट डिस्प्ले के साथ डुअल टाइम ज़ोन इंडिकेटर दिया गया है. इसमें फंक्शन सेलेक्टर, पावर रिज़र्व और टॉर्क इंडिकेटर जैसी एडवांस खूबियां मौजूद हैं, जो मैनुअल-वाइंडिंग टूरबिलन मूवमेंट के साथ आती हैं. घड़ी का ब्लैक कार्बन केस, स्केलेटन डायल और टाइटेनियम बेसप्लेट इसे बेहद खास बनाते हैं. 38 मिमी का तीन हिस्सों वाला केस कार्बन थिन प्लाई टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है. यह वही हाई-एंड मटीरियल है, जिसे शुरुआत में एयरोस्पेस और फॉर्मूला-1 रेसिंग के लिए विकसित किया गया था.
RM 002 की सफलता के बाद, RM 003 ने अगला कदम आगे बढ़ाया और टूरबिलन मूवमेंट में सेकंड टाइम ज़ोन की सुविधा जोड़ी. इसकी इनोवेटिव सैफायर डिस्क 3 बजे की पोज़िशन पर सफेद बैकग्राउंड पर काले आवर मार्कर्स को बेहद साफ़ और ब्राइट तरीके से दिखाती है. यही कॉन्सेप्ट बाद में रिचर्ड मिल के अन्य मॉडलों में भी अपनाया गया, जहां 9 बजे लगे पुशर के ज़रिए टाइम ज़ोन को आसानी से एडजस्ट किया जा सकता था.
70 घंटे का पावर बैकअप
Lionel Messi Watch
इसके अलावा घड़ी की एक्युरेसी पर ग्रैविटी के इफेक्ट को कम करने के लिए टूरबिलन मूवमेंट को डिजाइन किया गया है. इस मैनुअल-वाइंडिंग मूवमेंट में मेनस्प्रिंग की टेंशन को ट्रैक करने के लिए डायल पर 1 और 2 बजे की पोजीशन के बीच एक टॉर्क इंडिकेटर दिया गया है, जबकि 10:30 बजे की जगह पर पावर रिजर्व इंडिकेटर है जो अधिकतम 70 घंटे का पावर बैकअप दिखाता है. ठीक कार के गियरबॉक्स की तरह, घड़ी के क्राउन में एक पुशर लगा हुआ है जो पहनने वाले को आसानी से W (वाइंडिंग मोड), N (न्यूट्रल) और H (टाइम सेटिंग) मोड के बीच स्विच
Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...
More by Preeti baisla