Posted inन्यूज़

VIDEO: हिंदू युवक दीपू चंद्र दास के साथ पुलिस ने भी की बर्बरता? बेगुनाह होने के बाद भी नहीं सुनी एक 

A-Video-Of-Hindu-Youth-Deepu-Chandra-Das-Has-Gone-Viral-On-Social-Media
Deepu Chandra Das: बांग्लादेश में 27 वर्षीय हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की गुरुवार (16 दिसंबर) की कथित ईशनिंदा के आरोपों के बाद भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से ही भारत में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है. अब सोशल मीडिया पर दीपू चंद्र दास (Deepu Chandra Das) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिस में वो खुद को बेगुनाह कहता हुआ दिखाई दे रहा है. जानते हैं क्या है इस वीडियो की सच्चाई? 

Deepu Chandra Das के साथ क्या हुआ? 

 27 वर्षीय हिंदू युवक दीपू चंद्र दास बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले में एक कपड़ा फैक्ट्री  में काम करता था. जबकि वह मैमनसिंह जिले के भालुका इलाके में रहता था. बीसीसी बांग्ला की रिपोर्ट के मुताबिक, गुस्साए लोगों के एक ग्रुप ने पैगंबर का अपमान करने के आरोप में उसे पकड़ लिया और पीट-पीटकर उसकी जान ले ली. अगर फैक्ट्री प्रबंधन वक्त रहते पुलिस को सूचना दे देता तो दीपू की जान बच सकती थी. लेकिन फैक्ट्री वालों ने उसकी कोई मदद नहीं की बल्कि हिंदू युवक से जबरन इस्तीफा लिखवाया. फिर उसे मरने के लिए उग्र भीड़ के हवाले कर दिया. 
Deepu Chandra Das का वीडियो हुआ वायरल? 

सोशल मीडिया पर दीपू चंद्र दास (Deepu Chandra Das) के नाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह पुलिस से घिरा हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिसे के आगे दीपू खुद को निर्दोष बताता रहा, लेकिन किसी ने भी उनकी एक नहीं सुनी. दीपू को पुलिस पकड़कर वैन में बैठा दिया. हालांकि यह वीडियो दीपू को नहीं है बल्कि एक पुराना वीडियो है जो कि सोशल मीडिया पर दीपू का बता कर वायरल किया जा रहा है. यह वीडियो Frontalforce अकाउंट से शेयर किया गया है . एक यूजर ने लिखा है, भाई, यह हसीना विरोधी NCP नेता का पुराना वीडियो है, इसका दीपू चंद्र दास से कोई लेना-देना नहीं है. 

RAB ने दीपू चंद्र दास पर क्या कहा? 

गौरतलब है कि, दीपू चंद्र दास पर अभी तक ईशनिंदा के आरोपों की कोई ठोस पुष्टि नहीं हुई है. रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) और पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ऐसा दीपू ने क्या कहा था कि उनके लिए मौत ही लिख दी गई. 

ये भी पढ़ें: जंग की आहट? बांग्लादेश बॉर्डर से भारत पर हमला करेगा पाक, पाकिस्तानी अधिकारी ने किया दावा

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...