Christmas 2025 : हर साल की तरह ही इस साल भी 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. इसके लिए महीने पहले ही हर शहर में तैयारियां शुरू हो चुकी है. विदेशों के साथ ही भारत में भी क्रिसमस मनाया जाता है. हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें क्रिसमस का विरोध हो रहा है. लेकिन क्या आपको पता है दुनियाभर में ऐसे कई देश हैं, जहां क्रिसमस (Christmas 2025) पर बैन लगा हुआ है. आप चाहकर भी इस त्योहार का सेलिब्रेशन नहीं कर नहीं कर सकते हैं. चलिए तो जानते हैं किन देशों में है यह पाबंदी और क्यों?
क्यों मनाया जाता है क्रिसमस?
हर वर्ष ईसा मसीह के जन्म दिवस की याद में 25 दिसंबर (Christmas 2025) को क्रिसमस मनाया जाता है. इस दिन लोग चर्च जाते हैं, और ईसा मसीह के लिए प्रार्थना करते हैं. पहले यह त्योहार क्रिश्चियन धर्म के लोग मनाते थे. लेकिन वक्त के साथ अब दुनियाभर के देशों में क्रिसमस हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है. लेकिन अब भी कुछ देश ऐसे हैं, जिन्होंने क्रिसमस पर बैन लगाया हुआ है.
1.नॉर्थ कोरिया
नॉर्थ कोरिया लिस्ट में पहला देश है. यहां पर किम जोंग का राज है. नॉर्थ कोरिया में किम की बादशाहत में क्रिसमस मानना बैन है. अगर कोई इंसान क्रिसमस मनाता हुआ पकड़ा जाता है तो उसे सख्त सजा दी जाती है. हैरानी की बात यह है कि जालीम किम जोंग इस दिन नॉर्थ कोरिया के लोगों से अपनी दादी किम जोंग-उन की जन्मदिन सेलिब्रेट करवाते हैं.
2. सऊदी अरब
लिस्ट में दूसरा देश सऊदी अरब है. इस्लामिक देश में क्रिसमस (Christmas 2025) मनाना पाप है. इस्लामिक मान्यताओं के कारण यहां पर लोगों के क्रिसमस मनाने पर बैन लगाया हुआ गै. हालांकि कुछ सालों से प्रतिबंध में थोड़ी छूट दी गई है. सऊदी अरब में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने विजन 2030 के तहत नियमों में ढिलाई दी है. इसके बावजूद क्रिसमस को लोग खुलकर नहीं मना सकते हैं.
3. अफ्रीकी देश
अफ्रीकी देशों में क्रिसमस मनाना बैन है. साल 20215 में सोमालिया ने क्रिसमस पर रोक लगा दी थी. अफ्रीकी सरकार के मुताबिक यह त्योहार इस्लाम के विरोध है. इसलिए अल्जीरिया, लीबिया और मोराक्को जैसे देश इस से अछूते हैं. कहा जाता है कि इन देशों में मुस्लमानों की आबादी सबसे ज्यादा है. जबकि ईसाईयों की संख्या कम है. ईसाई इन अफ्रीकी देशों में चोरी-छिपे क्रिसमस सिलिब्रेट करते हैं.
4. अफगानिस्तान
5. उज्बेकिस्तान
ये भी पढ़ें : नेटफ्लिक्स पर 25 दिसंबर क्रिसमस पर देखें ये 5 हॉलीवुड फिल्म, देखकर पर हो जाएगा यकीन
