Posted inक्रिकेट

किस्मत के धनी हैं ये 3 इंडियन क्रिकेटर्स, दौलत और प्यार में हैं मालामाल

Three Indian Cricketers Who Are Rich In Wealth And Luck.
Three Indian cricketers who are rich in wealth and luck.
Indian Cricketer: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जहां मेहनत तो महत्वपूर्ण है ही लेकिन लक भी बहुत जरूरी है. अगर आपकी किस्मत साथ नहीं देती है, तो आप मेहनत करने के बाद भी कभी सफल नहीं हो पाते हैं. वहीं, इंडियन क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी (Indian Cricketer) ऐसे हैं, जिन्होंने जीरो से शुरू किया और आज वह आसमान छू चुके हैं. उन्होंने यह मुकाम पाने के लिए दिन-रात पसीना बहाया. लेकिन किस्मत ने भी उनका दामन थाम के रखा. अब उनके पास दौलत भी और प्यार भी. चलिए तो जानते हैं कौन हैं ये भारतीय क्रिकेटर्स जो कि दौलत और प्यार में मालामाल हैं…..

1. विराट कोहली

लिस्ट में पहला नाम विराट कोहली (Indian Cricketer) का मौजूद है. किंग ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए अपने जीवन में बहुत मेहनत की है. उनके पिता स्वर्गीय प्रेम कोहली, एक वकील (Lawyer) थे. उन्होंने ही कोहली के शुरूआती दिनों में समर्थन किया था. आज के वक्त में विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट का बड़ा नाम है. अब उनके पास दौलत भी खूब है, तो अनुष्का शर्मा के रूप में उन्हें अपना असली प्यार भी मिल गया.

2. रोहित शर्मा

30 अप्रैल 1987 को नागपुर, महाराष्ट्र में जन्मे रोहित शर्मा (Indian Cricketer) एक साधारण मराठी-तेलुगु परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता गुरूनाथ शर्मा एक कंपनी में केयरटेकर की नौकरी करते थे. आर्थिक तंगी के कारण हिटमैन का पालन पोषण उनके दादा-दादी ने किया था. लेकिन रोहित शर्मा ने ठान लिया था कि एक दिन वह बड़े क्रिकेटर बनेंगे. रोहित ने अपने करियर की शुरूआत ऑफ-स्पिनर के रूप में की थी.

लेकिन उनके कोच दिनेश लाड ने बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया और आज परिणाम दुनिया के आगे है. रोहित शर्मा ने ना सिर्फ कड़ी मेहनत की बल्कि लक ने भी उनका भरपूर साथ दिया. अब पूर्व कप्तान करोड़ों के मालित है साथ ही रितिका में उन्हें अपना प्यार भी मिला गया.

3. हार्दिक पांड्या

लिस्ट में आखिरी और तीसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या (Indian Cricketer) है. उनके पिता हिमांशु पांड्या गुजरात में कार फाइनेंस का बिजनेस करते थे. उन्होंने अपने दोनों बेटों को क्रिकेटर बनाने के लिए अपना काम बंद कर दिया था और वडोदरा शिफ्ट हो गए. यहां पर उन्होंने हार्दिक और क्रुणाल का किरण मोरे की क्रिकेट अकादमी में एडमिशन करवाया. अब दोनों भाई क्रिकेट जगत के बड़े नाम हैं. हार्दिक और क्रुणाल अब सिर्फ दौलत में ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ में भी सफल है.

ये भी पढ़ें : कुलदीप की छुट्टी, वाशिंगटन की एंट्री! टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सामने आई टीम इंडिया की प्लेइंग XI

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...