Year 2026: साल 2025 में भारत को कई युवा खिलाड़ी मिले, जिन्होंने अपनी काबिलित से दुनिया को हैरान कर दिया. वहीं, इस साल वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 14 साल की उम्र में आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाकर कमाल कर दिया. लेकिन साल (Year 2026) में वैभव सूर्यवंशी के साथ 2 और खिलाड़ी टीम इंडिया में डेब्यू (3 players debut for Team India in 2026) कर सकते हैं. इन युवाओं ने अपने प्रदर्शन से दिग्गज खिलाड़ियों को बराबर टक्कर दी है. चलिए तो आगे जानते हैं कौन हैं यह खिलाड़ी?
1. वैभव सूर्यवंशी
लिस्ट में पहला नाम वैभव सूर्यवंशी का हैं. हाल ही में वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 (Year 2026) में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 190 रनों की पारी खेल टीम इंडिया में अपनी दावेदारी ठोकी. इसके अलावा वैभव ने अंडर-19 एशिया कप में भारत के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया. वैभव सूर्यवंशी ने टूर्नामेंट में 5 मुकाबलों में 261 रन बनाए हैं. पिछले एक साल में उन्होंने कई यादगार पारियां खेलकर सबसे बड़ी दावेदारी हासिल की है.
2. आयुष म्हात्रे
इस लिस्ट में दूसरा नाम आयुष म्हात्रे (2026 Year 2026) का है. उन्होंने कई शानदार पारियां खेलकर टीम इंडिया में अपनी दावेदारी ठोकी है. आयुष ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में महाराष्ट्र के खिलाफ 176 रनों की धमाकेदारी पारी खेली थी. इसके अलावा आईपीएल 2025 में युवा खिलाड़ी ने चेन्नई सुपर किंग्सके लिए धमाकेदार बल्लेबाजी की.
कुलदीप की छुट्टी, वाशिंगटन की एंट्री! टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सामने आई टीम इंडिया की प्लेइंग XI
3. प्रियांश आर्य
लिस्ट में तीसरा नाम प्रियांश आर्य (Year 2026) का हैं. प्रियांश ने आईपील 2025 में पंजाब के लिए धमाकेदार डेब्यू क्या था. उन्होंने 17 मैचों में 495 रन बनाए. उन्होंने सीजन में 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़े, और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बने. वहीं, दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2024 में प्रियांश ने एक ही ओवर में 6 छक्के जड़कर हल्ला मचा दिया था. रणजी ट्रॉफी डेब्यू में भी उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ 71 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में साल 2026 में प्रियांश को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.
ये भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या फिर से बनेंगे टीम इंडिया के टी20 कप्तान, BCCI ने इन कारणों से लिया बड़ा फैसला
