Aviva Baig: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड से हाल ही में शादी की है. दोनों पिछले 7 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. हाल ही में रेहान ने अपनी गर्लफ्रेंड (Aviva Baig) को शादी के लिए प्रपोज किया, और अवीवा ने भी खुशी-खुशीं हां कह दिया. इस शादी से दोनों ही परिवार बेहद खुश है. ऐसे में अब सभी प्रियंका गांधी की होने वाली बहू के बारे में जानने के लिए उत्साहित है. चलिए तो विस्तार से जानते है, कौन हैं अवीवा बेग?
Aviva Baig का वाड्रा परिवार से करीबी रिश्ता
View this post on Instagram
दरअसल, अवीवा बेग (Aviva Baig) बचपन से दिल्ली में रह रही हैं. उनका वाड्रा परिवार के काफी करीबी रिश्ता है. वहीं, उनके पिता इमरान बेग बिजनेसमैन हैं, और उनकी मां नंदिता बेग इंटीरियर डिज़ाइनर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका गांधी वाड्रा और नंदिता बेग के बीच सालों पुरानी दोस्ती है. परिवार की मौजूदगी में रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अवीवा (Aviva Baig) को शादी के लिए प्रपोज किया था. दोनों ही परिवार अब शादी के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
क्या करती है अवीवा और कहां से की पढ़ाई?
View this post on Instagram
अवीवा बेग (Aviva Baig) पेशे से फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के जाने-माने मॉडर्न स्कूल से पूरी की और बाद में ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मीडिया कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में डिग्री हासिल की है. फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर के अलावा अवीवा अपनी मां की तरह ही इंटीरियर डिज़ाइनर भी हैं. वहीं, लुक की बात करें तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की होने वाली बहू किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही है. उनकी हर एक फोटो में कशिश, और खूबसूरती साफ झलक रही है.
कब होगी सगाई और शादी?
मीडिया खबरों के मुताबिक अवीवा बेग और रेहान कब फेरे लेंगे ये अभी तक साफ नहीं हुआ. हालांकि दोनों की सगाई सोमवार को हो चुकी है. दिल्ली के बेहद निजी कार्यक्रम में रिंग सेरेमनी रखी गई थी. वहीं, शादी की तारीख की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. गौरतलब है कि सगाई के बाद कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत गांधी परिवार आज रणथंभौर पहुंचा हैं. खबरों की मानें तो बेग परिवार भी साथ में मौजूद है. दोनों ही परिवार रणथंभौर के शेर बाग होटल में रुका है, और 2 जनवरी, 2026 तक वहीं रहेंगे. बेग परिवार और गांधी परिवार साथ में मिलकर नए साल का स्वागत करेगा.
