Look Alikes Actresses : बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक एक्ट्रेसेस हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं. लेकिन तीन एक्ट्रेस ऐसी हैं, जिनकी शक्ल आपस में काफी मिलती हुई है. इन तीनों अभिनेत्रियों को देखकर आप भी कंन्फयूज हो सकते हैं. खास बात यह है कि तीनों ही अपनी जिंदगी में सफल अदाकाराएं रही हैं. बता दें कि हम जिन 3 अभिनेत्रियों (Look Alikes Actresses) की बात कर रहे हैं, वो नाम परवीन बॉबी, जीनत अमान और दीपशिखा नागपाल के हैं. जिन्हें इंडस्ट्री में हमशक्ल कहा जाता है. तीनों को फैंस से बहुत प्यार मिला, लेकिन किस्मत ने धोखा दे दिया.
Look Alikes Actresses: 3 अभिनेत्रियां जो लगती हैं एक जैसी
1. परवीन बॉबी

परवीन बॉबी सिनेमा की वो अभिनेत्री हैं, जिन्होंने 1970 के दशक में अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस का दिल जीता था. आज भी उन्हें उस दौर की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर 1970 से 1980 तक कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. लेकिन इंडस्ट्री में काम करते हुए कई बार अभिनेत्री प्यार में पड़ी. फिर भी 50 की उम्र में निधन के वक्त वह बिल्कुल अकेली थी. परवीन बॉबी (Look Alikes Actresses) का नाम मिताभ बच्चन, डैनी डेन्जोंगपा और कबीर बेदी के अलावा महेश भट्ट संग संग भी जुड़ा था
2. जीनत अमान

वेटरेन एक्ट्रेस ज़ीनत अमान (Look Alikes Actresses) बॉलीवुड की मशहरू एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 1970 और 1980 के दशक के बीच हिंदी फिल्मों में काम किया था. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों में काम किया था. यादों की बारात (1973), रोटी कपड़ा और मकान (1974) , डॉन (1978), सत्यम शिवम सुंदरम (1978) जैसी फिल्मों में ज़ीनत अमान ने बेहतरीन काम किया था. सत्यम शिवम सुंदरम में उनका बोल्ड किरदार आज भी फैंस के जहन में ताजा है. वहीं, एक्ट्रेस का नाम संजय खान और मजहर खान संद जुड़ चुका है.
3. दीपशिखा नागपाल

दीपशिखा हिन्दी और पंजाबी फिल्मों के साथ हिंदी सीरियलों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने सलमान खान के रिएलटी शो बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था. गौरतलब है कि दीपशिखा नागपाल (Look Alikes Actresses) को परवीन बॉबी और जीनत अमान का हमशक्ल कहा गया है. लेकिन एक्ट्रेस की शादीशुदा जिंदगी कभी सफल नहीं रही. उन्होंने दो शादियां की, और दोनों ही नहीं चली. हालांकि दीपशिखा नागपाल दो बच्चों की मां हैं.
