Posted inन्यूज़

गर्लफ्रेंड की हत्या कर अमेरिका से भागा 26 साल का अर्जुन शर्मा, भारत में आकर छिपा 

26-Year-Old Arjun Sharma Fled From America After Murdering His Girlfriend.
26-year-old Arjun Sharma fled from America after murdering his girlfriend.

America: इन दिनों अमेरिका का नाम हर जगह छाया हुआ है. अब एक ओर अमेरिका से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, एक भारतीय लड़का अपनी गर्लफ्रेंड का मर्डर कर भारत भाग आया है. अब अमेरिका (America) की पुलिस लड़के को पकड़ने के लिए अपने हाथ पैर मार रही है. खास बात यह है कि लड़का अमेरिका पुलिस की आंखों में धूल झोंककर अपने देश वापिस लौट आया है. चलिए तो जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

अर्जुन शर्मा की तलाश में America पुलिस

गर्लफ्रेंड की हत्या कर अमेरिका से भागा 26 साल का अर्जुन शर्मा, भारत में आकर छिपा 

 

अमेरिका (America) की पुलिस के मुताबिक, भारतीय युवा अर्जुन शर्मा (26) ने पहले अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या की. फिर उसकी गुमशुदगी की दर्ज करवाने हॉवर्ड काउंटी पुलिस के पास पहुंचा. लेकिन पुलिस की कार्यवाही से पहले ही फ्लाइट पकड़ भारत भाग आया. अब काउंटी पुलिस अर्जुन को पकड़ने के लिए यूनाइटेड स्टेट्स फेडरल लॉ एनफोर्समेंट के साथ मिलकर केस पर काम कर रही है.

भारतीय युवक ने की अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या?

गर्लफ्रेंड की हत्या कर अमेरिका से भागा 26 साल का अर्जुन शर्मा, भारत में आकर छिपा 

गौरतलब है कि अर्जुन शर्मा ने 2 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी गर्लफ्रेंड निकिता गोडिशला (27) नए साल की शाम से गुम हैं. निकिता एलिसॉट सिटी की रहने वाली थी. पुलिस के अनुसार अर्जुन ने यह भी जानकारी दी कि आखिरी बार उसने अपनी गर्लफ्रेंड को कोलंबिया के ट्विन रिवर्स रोड पर अपने फ्लैट में देखा था.

पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी थी, लेकिन जैसे-जैसे कार्यवाही आगे बढ़ी तो अर्जुन पर शक गहराता गया. फिर पुलिस को छानबीन में पता लगा कि जिस दिन अर्जुन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई, उसी दिन वो भारत भाग गया. अब अमेरिका (America) पुलिस भारतीय युवक को पकड़ने के लिए परेशान है.

हत्या का मकसद जानने में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार, अमेरिकी पुलिस (America) को 3 दिसंबर को गोडिशला की लाश उसी के बॉयफ्रेंड अर्जुन शर्मा के घर में मिली. निकिता के शरीर पर चाकू के हमले के कई निशान थे. लेकिन अर्जुन पहले ही भारत के लिए रवाना हो चुका था. जिस वजह से पुलिस के शक के घेरे में भारतीय युवक है. अब अमेरिका पुलिस ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है और हत्या के पीछे के कारण का पता लगाने की कोशिश में जुटी है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि अब अमेरिकी पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए क्या एक्शन लेती है.

यह भी पढ़ें : भारत से अमेरिका गए इंजीनियर की दर्दनाक मौत, ट्रंप पुलिस ने चलाई गोलियां, जानें क्या है मामला

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...