Posted inन्यूज़

Zomato के CEO दीपिंदर गोयल ने पहनी दिमाग की खास डिवाइस, जानें इसका काम, कीमत और नाम

Zomato-Founder-Deepinder-Goyal-Wore-A-Special-Brain-Device-Learn-About-Its-Function-Price-And-Name

Zomato founder Deepinder Goyal: जोमैटो (Zomato) के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल हाल ही में पॉडकास्टर राज शमानी के शो ‘Figuring Out’ में नजर आए थे. लेकिन शो में सबसे ज्यादा ध्यान दीपिंदर गोयल ने खींचा. उन्होंने वीडियो में एक सिल्वर रंग की डिवाइस अपने दिमाग के पास लगाई हुई थी. अब तेजी से सोशल मीडिया पर जोमैटो फाउंडर का यह वीडियो वायरल हो रहा है. लेकिन यूजर्स के मन में यह सवाल उठ रहे हैं कि उन्होंने यह डिवाइस क्यों लगाई और इसका काम क्या है? चलिए तो जानते हैं आखिर दीपिंदर गोयल (Zomato founder Deepinder Goyal) की मशीन का नाम क्या है और उसका काम?

दीपिंदर गोयल के गैजेट का क्या है काम?

दरअसल, यह एक हेल्थ-टेक डिवाइस है जिसका नाम Temple है. इसका इस्तेमाल रोजाना किया जा सकता है. जिसे दीपिंदर गोयल (Zomato founder Deepinder Goyal) की ही एक नई पहल के तहत मार्केट में लाने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, टेंपल का काम इंसान के दिमाग में होने वाले ब्लड फ्लो को रियल-टाइम में मापना है. वहीं, इंटरनेट के अनुसार इसका काम केवल दिमाग की गतिविधि को समझना होता है. जैसे इंसान कितना फोकस कर रहा है, तनाव में है या रिलैक्स है, नींद कैसी है या ध्यान कितना लगा हुआ है .

किन लोगों के लिए है फायदेमंद ?

Zomato Founder Deepinder Goyal

यह डिवाइस बुजुर्गों और अपाहिजों के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है. साथ ही जो बोलने में सक्षम ना हो. इस डिवाइस से दिमाग की सभी गतिविधि जानने में मदद मिलती है. इससे फोकस लेवल, मानसिक थकावट, तनाव और दिमागी सेहत से जुड़ी सभी परेशानियां दूर की जा सकती है. लिहाजा, टेंपल का इस्तेमाल अब टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भी हो रहा है. भविष्य में इसके द्वारा दिमाग के सिग्नल को मशीन तक भेजकर टीवी ऑन करना, स्क्रीन, गेम, वीआर को बिना हाथ लगाए कंट्रोल किया जा सकता है.
टेंपल पर दीपिंदर गोयल (Zomato founder Deepinder Goyal) की एक थ्योरी है जो कि ‘Gravity Ageing Hypothesis’ से जुड़ी हुई है. उनका लंबे समय तक सीधी खड़े रहने से ब्लड फ्लो धीरे-धीरे कम हो जाता है. जिससे एजिंग पर फर्क पड़ता है. टेंपल की इसी के जरिये हमारे दिमाग को परखने की कोशिश करेगा. बता दें कि जोमैटो (Zomato) फाउंडर इस डिवाइस का यूज पिछले एक साल से कर रहे हैं.

क्या है डिवाइस की कीमत और कैसे करें इस्तेमाल?

Zomato Founder Deepinder Goyal
Zomato Founder Deepinder Goyal

सोशल मीडिया की माने तो टेंपल (Temple) की कीमत 70000 से 100000 तक हो सकती है. हालांकि इसकी सटीक जानकारी अभी कहीं पर नहीं है. वहीं, डिवाइस को इस्तेमाल करने के बारे में जानें तो, यह डिवाइस किसी तरह का इंजेक्शन या सर्जरी नहीं होता है. इसका इस्तेमाल सिर्फ दिमाग की त्वचा के पास चिपका के किया जाता है. ताकि सिग्नल सही तरीके से मापा जा सके. यह डिवाइस नॉन-इनवेसिव है, यानी दिमाग के अंदर कुछ नहीं जाता .

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...