Mary Kom: भारतीय बॉक्सिंग की दिग्गज खिलाड़ी और ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर पहली बार खुलकर बात की है। लंबे समय से उनके तलाक को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब खुद मैरी कॉम (Mary Kom) ने भावुक होकर अपने और पति करुंग ओन्खोलर के अलग होने की असली वजह सामने रखी है।
Mary Kom ने इस वजह से अपने पति से लिया था तलाक

भारतीय बॉक्सिंग स्टार मैरी कॉम (Mary Kom) ने अपने जीवन के उस दौर पर बात की है, जिसे वह सबसे अंधकारमय मानती हैं। साल 2023 में पति कारुंग ओन्खोलर से तलाक के बाद उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मैरी कॉम ने आलोचकों पर निशाना साधते हुए कहा कि बिना सच्चाई जाने उनके फैसलों पर सवाल उठाए गए। उन्होंने माना कि अपने पार्टनर को समझने में उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई थी, जिसका खामियाजा उन्हें उठाना पड़ा।
यह भी पढ़ें: नूपुर सेनन ने स्टेबिन बेन से रचाई शादी, क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से सात जन्मों के लिए बने हमसफर
करोड़ों रूपए की हुई धोखाधड़ी
आपको बता दें, छह बार की वर्ल्ड चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम (Mary Kom) ने खुलासा किया कि उनके साथ करोड़ों रुपये की आर्थिक धोखाधड़ी हुई। दिग्गज बॉक्सर ने बताया कि अपनी मेहनत की कमाई से खरीदी गई जमीन का मालिकाना हक भी उन्हें खोना पड़ा। मैरी कॉम के मुताबिक, उनके भरोसे का गलत फायदा उठाया गया, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा।
धोखाधड़ी का लगाया आरोप
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मैरी कॉम (Mary Kom) ने आरोप लगाया कि उनके साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी हुई। उन्होंने कहा, “वह लगातार कर्ज लेते रहे और मेरी संपत्ति को गिरवी रख दिया, जिसे बाद में अपने नाम करवा लिया। चुराचंदपुर के स्थानीय लोगों से भी पैसे उधार लिए गए, जिसके बाद वसूली के लिए गुप्त गिरोहों के जरिए मेरी जमीन पर कब्जा कर लिया गया।” वहीं, जब इस पूरे मामले पर कारुंग ओन्खोलर से सवाल किया गया, तो उन्होंने किसी भी तरह की गलत हरकत से इनकार किया है।
चरित्र पर उठाए गए सवाल
बॉक्सिंग स्टार मैरी कॉम (Mary Kom) ने आगे कहा कि, “मेरे बारे में ऐसी खबरें चलाई गईं, जिनमें मुझे लालची बताया गया और कहा गया कि मैंने अपने पति को 2022 के मणिपुर चुनाव में उतरने के लिए मजबूर किया। मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया। जो बातें सिर्फ हमारे बीच थीं, उन्हें सार्वजनिक कर मुझे खलनायक की तरह पेश किया गया। मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए, इसलिए मुझे आखिरकार चुप्पी तोड़नी पड़ी।”
दिग्गज बॉक्सर ने भावुक होते हुए कहा, “मेरी उपलब्धियों का अब क्या मतलब रह गया है। मैं पूरी तरह टूट चुकी हूं, लेकिन मेरे पास शोक मनाने का भी समय नहीं है। मेरे चार बच्चे हैं, जिनकी जिम्मेदारी मुझे संभालनी है।”
यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली से गौतम गंभीर की चल रही है अनबन? शुभमन गिल ने दिया जवाब
