Isha Ambani: भारत के अमीरों में से एक मुकेश अंबानी का नाम आता है. माना जाता है कि वह दुनिया के सबसे अमीर शख्स है. लेकिन आपको जानकर यह हैरानी होगी कि अंबानी परिवार से होने के बावजूद बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) को 18-20 लड़कियों के साथ अपना बाथरूम शेयर करना पड़ता था. अब आप यह सोच रहे होंगे कि इतना पैसा होने के बाद भी यह कैसा हो सकता है कि अमीर पिता की औलाद होने के बावजूद ईशा (Isha Ambani) को अपना बाथरूम शेयर करना पड़ा. चलिए तो आगे जानते हैं पूरा मामला…….
Isha Ambani ने 18-20 लड़कियों के साथ शेयर किया बाथरूम
View this post on Instagram
दरअसल, नीता अंबानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था. जिसमें उन्होंने बताया कि ईशा (Isha Ambani) ने येल यूनिवर्सिटी (अमेरिका) में पढ़ाई की है. यहां पर वह अन्य बच्चों की तरह ही डॉरमेट्री (हॉस्टल) में रहती थीं. इस दौरान वह दूसरे बच्चों की तरह ही पली-बढ़ी. नीता ने आगे बताया हॉस्टल में एक साथ कई लड़कियां रहती थी. बेटी ईशा भी इसी तरह उनके साथ रहती थी, यही नहीं बल्कि वह 18-20 लड़कियों के साथ बाथरूम भी साझा करती थीं.
अब नीता अंबानी की यह बात सभी हैरान है कि इतनी दौलत होने के बाद भी अंबानी परिवार की इकलौती बेटी (Isha Ambani) येल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की, जहां पर एक साथ कई लड़कियां रहती हैं. एक ही बाथरूम का इस्तेमाल करती हैं. लिहाजा, पैसों से धनी होने के बावजूद अंबानी परिवार ने अपने बच्चों की परवरिश बिल्कुल साधारण तरीके से की है. उन्होंने आमज जीवन दिया ताकि उनके बच्चे पैसों की किमत समझ सकें.
साधारण लड़की की तरह पली-बढ़ीं ईशा
नीता अंबानी ने आगे बताया कि, बच्चों को जिंदगी की असलियत समझाने के लिए उन्होंने सख्त नियम बनाए. उनके बच्चे भी दूसरे बच्चों की तरह ही बस से स्कूल जाते थे. लंच घर से लेकर जाते थे, ज्यादा पैसे नहीं देते थे. स्कूल जाते वक्त थोड़े ही पॉकेटमनी दी जाती थी. कॉलेज टाइम में भी ईशा के लिए कोई स्पेशल सुविधा नहीं थी. उसे भी दूसरी लड़कियों की तरह खाने और नहाने के लिए लाइन लगानी पड़ती थी. इसी तरह ईशा अंबानी पली-बढ़ीं और जिंदगी जीने का सही तरीका सीखा.
