Rapido Viral Video: रैपिडो ड्राइवर की एक दिल छू लेने वाली वीडियो सामने आई है. जिसे देखने के बाद लगता है इंसानियत अब भी जिंदा है. दरअसल, रैपिडो की एक महिला राइडर ने रात में रास्ता भटकी एक विदेशी महिला टूरिस्ट की मदद की. उसे सुरक्षित उसके होटल तक पहुंचाया. अब इस पूरे वाकया का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. लाखों लोग महिला रैपिडो ड्राइवर (Rapido Viral Video) को दुआ दे रहे हैं. चलिए तो आगे जानते हैं पूरा मामला क्या है?
Rapido Viral Video: वायरल हुआ इंसानियत का वीडियो
रात के 10 बजे विदेशी लड़की अकेली, रास्ता भूल गई, डर से रोने लगी 😭
Google Maps फेल, आसपास कोई नहीं तभी सिंधु कुमारी (Rapido वाली बहादुर बहन) ने बाइक रोकी
‘डरो मत, मैं तुम्हें safely होटल Coconut तक पहुंचा दूँगी’ कहकर उसने उसे बिठाया और पूरी रात की डरावनी सिचुएशन को खुशी में… pic.twitter.com/GwMQ8yf3n1
— Wasim Ahmed (@TheWittyWasim) January 12, 2026
दरअसल, विदेशी टूरिस्ट महिला अपने होटल से बाहर घूमने के लिए निकली थी. लेकिन रात चलते-चलते वह आगे निकल गई, फिर अपने होटल का रास्ता भटक गई. जानकारी के मुताबिक, विदेशी महिला का Google Maps काम नहीं कर रहा था. वह रोती हुई रास्ता ढूंढती रही लेकिन उसे आसपास कुछ नहीं दिखाई दिया. न ही दूर-दूर तक विदेशी महिला को कोई शख्स नजर आया. ऐसे में महिला का डरना स्वाभाविक था.
इसी दौरा वहां से एक लेडी रैपिडो ड्राइवरसिंधु कुमारी (Rapido Viral Video) गुजर रही थी. उनकी नजर परेशान और रोती हुई विदेशी टूरिस्ट पर पड़ी. रैपिडो ड्राइवर विदेशी महिला से बात की और उसे भरोसा दिलाया कि वह उसकी मदद करेगी. इसके बाद महिला ड्राइवर ने टूरिस्ट को उसके होटल कोकोनट तक पहुंचाया. वहीं, वीडियो खुद रैपिडो ड्राइवर ने बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा था विदेशी महिला के लिए वो पल कितना खौफनाक था, तब वह गुम गई थी. टूरिस्ट के बहते आंसू बता रहे थे कि वह कितनी शुक्रगुजार है, उस रैपिडो ड्राइवर की जिसने उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की.
रैपिडो देगा लेडी ड्राइवर को इनाम ?
क्या सच में एक किलर व्हेल ने ट्रेनर Jessica Radcliffe को मार डाला? वायरल वीडियो की सच्चाई आई सामने
