Posted inन्यूज़

घने अंधेरे में अकेले में फंसी विदेशी महिला टूरिस्ट, फरिश्ता बनी लेडी रैपिडो ड्राइवर, वायरल VIDEO

A Foreign Female Tourist Was Stranded Alone In Complete Darkness; A Female Rapido Driver Became Her Savior Rapido Viral Video
A foreign female tourist was stranded alone in complete darkness; a female Rapido driver became her savior Rapido Viral Video

Rapido Viral Video: रैपिडो ड्राइवर की एक दिल छू लेने वाली वीडियो सामने आई है. जिसे देखने के बाद लगता है इंसानियत अब भी जिंदा है. दरअसल, रैपिडो की एक महिला राइडर ने रात में रास्ता भटकी एक विदेशी महिला टूरिस्ट की मदद की. उसे सुरक्षित उसके होटल तक पहुंचाया. अब इस पूरे वाकया का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. लाखों लोग महिला रैपिडो ड्राइवर (Rapido Viral Video) को दुआ दे रहे हैं. चलिए तो आगे जानते हैं पूरा मामला क्या है?

Rapido Viral Video: वायरल हुआ इंसानियत का वीडियो

दरअसल, विदेशी टूरिस्ट महिला अपने होटल से बाहर घूमने के लिए निकली थी. लेकिन रात चलते-चलते वह आगे निकल गई, फिर अपने होटल का रास्ता भटक गई. जानकारी के मुताबिक, विदेशी महिला का Google Maps काम नहीं कर रहा था. वह रोती हुई रास्ता ढूंढती रही लेकिन उसे आसपास कुछ नहीं दिखाई दिया. न ही दूर-दूर तक विदेशी महिला को कोई शख्स नजर आया. ऐसे में महिला का डरना स्वाभाविक था.

इसी दौरा वहां से एक लेडी रैपिडो ड्राइवरसिंधु कुमारी (Rapido Viral Video) गुजर रही थी. उनकी नजर परेशान और रोती हुई विदेशी टूरिस्ट पर पड़ी. रैपिडो ड्राइवर विदेशी महिला से बात की और उसे भरोसा दिलाया कि वह उसकी मदद करेगी. इसके बाद महिला ड्राइवर ने टूरिस्ट को उसके होटल कोकोनट तक पहुंचाया. वहीं, वीडियो खुद रैपिडो ड्राइवर ने बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा था विदेशी महिला के लिए वो पल कितना खौफनाक था, तब वह गुम गई थी. टूरिस्ट के बहते आंसू बता रहे थे कि वह कितनी शुक्रगुजार है, उस रैपिडो ड्राइवर की जिसने उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की.

रैपिडो देगा लेडी ड्राइवर को इनाम ?

वहीं, वीडियो वायरल (Rapido Viral Video) होने के बाद कई यूजर्स ने ने रैपिडो के ऑफिशियल अकाउंट को टैग करते हुए मांग की है कि सिंधु कुमारी के नेक काम के लिए उन्हें इनाम देना चाहिए. वहीं, कई यूजर्स ने लेडी ड्राइवर के लिए कहा, हमें गर्व है आप जैसे लोगों पर जिनके अंदर अब भी इंसानियत बाकी है. इस वायरल वीडियो से हमें सीख मिलती है कि महिला भी किसी से कम नहीं है, आज के भरोसे में सब बच्चियां तक सुरक्षित नहीं है. वहां महिलाओं ने अपने कंधों पर जिम्मेदारी ली है. साथ ही यह कहानी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देती हैं, जो कि इंसानियत और भरोसे की मिसाल है.

क्या सच में एक किलर व्हेल ने ट्रेनर Jessica Radcliffe को मार डाला? वायरल वीडियो की सच्चाई आई सामने

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...