Posted inन्यूज़

हर्षा रिछारिया ने छोड़ा धर्म का मार्ग, बोलीं- ‘मैं सीता नहीं, कर्ज में डूब गई हूं…….’

Harsha Richhariya Left The Path Of Religion
Harsha Richhariya left the path of religion

Harsha Richhariya: महाकुंभ 2025 से पहचान बनाने वाली हर्षा रिछारिया एक बार फिर से चर्चा में आ गईं हैं. हाल ही उन्होंने धर्म के मार्ग से अलग होने का ऐलान किया है. हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) ने एक वीडियो के जरिये बताया कि पिछले एक साल में उन्हें सोशल मीडिया पर काफी विरोध का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद वह धर्म के मार्ग पर रही, लेकिन अब वह कर्ज में डूब चुकी हैं. इसलिए अब उन्होंने अपने पुराने प्रोफेशनल में लौटने का फैसला किया.

Harsha Richhariya ने धर्म का मार्ग छोड़ने का किया फैसला

दरअसल, हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) फिलहाल माघ मेले में मौजूद हैं. इस बार वह अपने भाई के साथ पहुंचीं हैं. इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर के बताया है कि धर्म के मार्ग को छोड़ रही हैं और अपने पुराने प्रोफेशनल में लौटेंगी. हर्षा ने कहा, उन्होंने कभी कोई गलत काम नहीं किया. न कभी अनैतिक आचरण अपनाया. इसके बावजूद उनका विरोध हुआ. प्रयागराज से शुरू हुआ विरोध अब तक हो रहा है. मैं कोई गलत काम नहीं कर रही थी. चोरी चकारी नहीं कर रही थी. मैं लूटपाट नहीं कर रही थी. लेकिन मुझे फिर भी बार-बार रोका गया. मेरा मनोबल तोड़ा गया, जिनको लगता हैं मैंने महाकुंभ से करोड़ों छाप लिए उन्हें बता दूं आज मैं बहुत उधारी में हूं. धर्म में आने से पहले मैं अच्छा-खासा कमाती थी एंकरिंग से. देश से ज्यादा विदेशों में काम कर के अच्छा-कासा पैसा कमा रही थी.

मेरे चरित्र पर सवाल उठाया गया : Harsha Richhariya

हर्षा (Harsha Richhariya) ने आगे कहा, यहां आने के बाद मेरे पास पैसे नहीं रहे. मुझ पर कर्जा हो गया. मुझे इस दौरान किसी का साथ भी नहीं मिला. मैंने पिछले एक साल में जो कुछ भी करने का प्रयास किया, उसे रोका गया है. यही मेरे साथ माघ मेला में भी हुआ. जिस वजह से मैं और ज्यादा निराश हुई हूं. जबकि मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है. नम आंखों से हर्षा ने कहा कि किसी महिला के चरित्र पर सवाल उठाना बहुत ही बेहूदा है. मैं कोई सीता नहीं हूं जो कि अग्नि परीक्षा दूं.

महाकुंभ से चर्चा में आई Harsha Richhariya

हर्षा ने आगे कहा, अब कोई भी युवती उनसे धर्म के रास्ते पर चलने की सलाह मांगेगी वह उन्हें यही कहेंगी, बहन अपने घर रहो और अपने परिवार के साथ मंदिर की पूजा करें. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर्षा रिछारिया जनवरी 2025, प्रयागराज महाकुंभ के दौरान चर्चा में आईं थी. महाकुंभ में उन्हें निरंजनी अखाड़े के साथ भगवा वस्त्रों और रुद्राक्ष में देखा गया था. सोशल मीडिया पर हर्षा (Harsha Richhariya) को सबसे सुंदर साध्वी का नाम दिया गया. लेकिन ट्रोलिंग का सामना करने के बाद हर्षा ने 17 जनवरी 2025 के आसपास कुंभ छोड़ने का फैसला किया.

घने अंधेरे में अकेले में फंसी विदेशी महिला टूरिस्ट, फरिश्ता बनी लेडी रैपिडो ड्राइवर, वायरल VIDEO

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...