Posted inक्रिकेट

मोहम्मद सिराज की किस्मत पलटी, न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान ही मिली कप्तानी

Mohammed Siraj'S Fortunes Have Changed; He Was Given The Captaincy During The New Zealand Series.
Mohammed Siraj's fortunes have changed; he was given the captaincy during the New Zealand series.

Mohammed Siraj: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. श्रृंखला का पहला मुकाबला भारत ने अपना नाम किया था. जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. अब दोनों देशों के बीच श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर चल रहा है. आखिरी वनडे विजेता का फैसला करेगा. वहीं, सीरीज के बीच मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को कप्तानी सौंप दी गई है. चलिए तो जानते हैं आखिरी क्यों?

Mohammed Siraj को किस टीम की मिली कप्तानी?

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रहे मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) तो घरेलू क्रिकेट में कप्तानी सौंपी गई है. हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन (HCA) ने यह फैसला किया है कि सिराज अब रणजी ट्रॉफी में टीम की कप्तानी की कमान संभालेंगे. गौरतलब है कि हैदराबाद के इस महीने में मुंबई और छत्तीसगढ़ का सामना करना है. ऐसे में राहुल सिंह की जगह इस बार मोहम्म सिराज के कंधों पर टीम की जिम्मेदारी है. सिराज टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी हैं, उन्हें इंटरनेशन क्रिकेट में भी अच्छा-खासा अनुभव है. ऐसे में वह हैदराबाद को टूर्नामेंट में वापसी कराने में मदद करेंगे.

HCA ने किया ऐलान

हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन के सिलेक्टर चीफ पी हरिमोहन ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को लेकर रहा, ‘हमने सिराज से बातचीत की है और वे बचे हुए सीजन के लिए पूरी तरह उपलब्ध हैं.  सिराज एक सच्चे फाइटर हैं, जो हर गेंद पर जीत के लिए लड़ते हैं और हमेशा अधिकतम प्रयास करते हैं. हमें पूरा भरोसा है कि उनकी मौजूदगी से बाकी टीमों के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी और हैदराबाद को मजबूत बढ़त मिलेगी.’

रणजी ट्रॉफी 2025-26 में हैदराबाद का शेड्यूल 

रणजी ट्रॉफी 2025-26 में हैदराबाद टीम एलिट ग्रुप D का हिस्सा है. वर्तमान में वे अंकतालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई हैं. अब तक खेले गए पांच मैचों में उन्हें महज एक जीत मिली है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है. टीम का अगला महत्वपूर्ण मुकाबला 22 जनवरी 2026 को मुंबई के खिलाफ होगा. इसके बाद ग्रुप स्टेज का उनका आखिरी मैच 29 जनवरी को छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेला जाएगा. इस दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की मौजूदगी में राहुल सिंह टीम के उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। यह दौर टीम के लिए बेहद अहम है, क्योंकि क्वार्टर-फाइनल में पहुंचने के लिए अच्छा प्रदर्शन जरूरी होगा. 

रणजी ट्रॉफी के 2 मैचों के लिए हैदराबाद का स्क्वाड

मोहम्मद सिराज (कप्तान), राहुल सिंह (उपकप्तान), सीवी मिलिंद, तनय त्यागराजन, के रोहित रायुडू, के हिमातेजा, ए वरुण गौड़, एम अभिरथ रेड्डी, राहुल रादेश (विकेटकीपर), अमन राव पेराला, सीटीएल रक्षण रेड्डी, एन नितिन साई यादव, कनाला नितेश रेड्डी, साई प्रगनय रेड्डी (विकेटकीपर) और बी पुन्नैया.

दूसरे वनडे में बदली टीम इंडिया की प्लेइंग XI, गिल-गंभीर ने स्टार ऑलराउंडर की कराई वापसी

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...