Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक वनडे मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और स्पिनर कुलदीप यादव उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और भगवान शिव के दरबार में भक्ति भाव से प्रार्थना की। दोनों खिलाड़ियों ने सुबह-सुबह मंदिर पहुंचकर प्रसिद्ध भस्म आरती में हिस्सा लिया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
महाकाल के दर्शन करने पहुंचे Virat Kohli

दरअसल, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर भगवान शिव की शरण में नज़र आए। रविवार को होने वाले अहम मुकाबले से पहले कोहली ने शनिवार तड़के उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए और पवित्र भस्म आरती में शामिल हुए। इस समय टीम इंडिया इंदौर में मौजूद है, जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है।
मैच से पहले कोहली का यह आध्यात्मिक दौरा चर्चा में है। उनसे एक दिन पहले शुक्रवार को टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और विकेटकीपर-बल्लेबाज़ केएल राहुल भी महाकाल मंदिर पहुंचे थे। दोनों की मंदिर परिसर से सामने आई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं और फैंस ने टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थनाएं कीं।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर बाहर, इन 2 खिलाड़ियों ने किया रिप्लेस
वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) महाकाल मंदिर परिसर में नंदी जी की प्रतिमा के पास शांत मुद्रा में बैठे नजर आए है। उनके चेहरे पर गहरा सुकून साफ झलक रहा था। कोहली इससे पहले भी कई बार बाबा महाकाल के दर्शन कर चुके हैं और पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ भी यहां पूजा-अर्चना कर चुके हैं। हालांकि इस बार वह अकेले उज्जैन पहुंचे।
भस्म आरती में बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद
महाकाल मंदिर की भस्म आरती देश-विदेश में प्रसिद्ध है और इसमें शामिल होने की हर भक्त की इच्छा होती है। कोहली ने भी भस्म आरती में भाग लेकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। हाल के दिनों में विराट कोहली (Virat Kohli) का झुकाव आध्यात्मिकता की ओर अधिक दिखाई दे रहा है। वह अपनी पत्नी अनुष्का के साथ कई बार संत प्रेमानंद महाराज से भी मुलाकात कर चुके हैं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं।
Kohli & Kuldeep attends "Bhasma Aarti" at Shree Mahakaleshwar Temple in Ujjain. 🙏🥹 pic.twitter.com/ERjYyWIbu9
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 17, 2026
यह भी पढ़ें: वनडे सीरीज के बीच विराट कोहली ने अलीबाग में खरीदी करोड़ों की प्रोपर्टी, कीमत जान हिल जाएगा दिमाग
