उसके पास तीन मकान, तीन अपने ऑटो, और एक डिजायर कार है. दिलचस्प बात यह है कि कार चलाने के लिए उसने एक ड्राइवर भी रखा है. जिसकी सैलरी हजारों में है. अब आप यह सोच रहे होंगे भला एक भिखारी के पास इतनी संपत्ति कैसे है. चलिए तो जानते हैं पूरा मामला…..
Millionaire Beggar: करोड़पति निकला भीख मांगने वाला आदमी
फिसलन वाली गाड़ी, पीठ पर बैग और हाथ में जूतों के सहारे चलने वाला मांगीलाल (Millionaire Beggar) भीख मांगने में एक्सपर्ट हो चुका था. वो लोगों के पास बेचारा बनकर खड़ा हो जाता, और पैसे ऐठता. फिर इन भीख मांगे हुए पैसे को वो सराफा के व्यापारियों को ब्याज पर उधार देता था. बदले में वो व्यापारियों से प्रति दिन या सप्तान में डबल ब्याज लेता था. यहां से उसकी मोटी कमाई होती थी.
तीन ऑटो और कार का मालिक
नोएडा अधिकारी ने कार्यवाही में पता लगवाया कि मांगीलाल (Millionaire Beggar) के पास भगत सिंह नगर में तीन मंजिला मकान (16×45 फीट), शिवनगर में 600 वर्गफुट का घर और अलवास में 10×20 फीट का बीएचके मकान है. हालांकि अलवास वाला मकान मांगीलाल को विकलांगता के आधार पर रेड क्रॉस द्वारा मिला था. वहीं, मांगीलाल ने तीन ऑटो किराए पर दिए हुए है. जिससे उनकी हर दिन अच्छी-खासी कमाई होती है. इसके अलावा एक डिजायर कार भी चलवा रहे हैं. बता दें कि मांगीलाल अपने माता-पिता के साथ रहते हैं.
