Posted inबॉलीवुड

धनुष और मृणाल ठाकुर ने चोरी-छिपे लिए सात फेरे, साउथ स्टार्स बने गेस्ट, वायरल VIDEO

Dhanush Mrunal Thakur Wedding
Dhanush Mrunal Thakur Wedding

Dhanush Mrunal Thakur Wedding: साउथ सुपरस्टार धनुष और मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी निजी जिंदगी की वजह से खबरों में छाए हुए हैं. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन अब शादी के बंधन में बंध कर अपने रिश्ते को आगे ले जाना चाहते हैं. कुछ दिनों पहले रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दोनों 14 फरवरी को शादी करने वाले हैं. लेकिन अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मृणाल और धनुष दूल्हा-दूल्हन (Dhanush Mrunal Thakur Wedding) बने हुए दिखाई दे रहे हैं.

Dhanush Mrunal Thakur Wedding: मृणाल और धनुष की हुई शादी?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dev Pal (@devaimation)

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें धनुष और मृणाल ठाकुर (Dhanush Mrunal Thakur Wedding) साउथ इंडियन रीति-रिवाजों के साथ शादी कर रहे हैं. वहीं, साउथ के कई सितारे दोनों की शादी में पहुंचे हैं. जहां मृणाल और धनुष मंडप पर बैठे हुए, वहीं, बाकी सभी सितारे खड़े होकर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद रहे रहे हैं. वीडियो में साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन, त्रिषा कृष्णन, अनिरुद्ध रविचंदर, अजीत कुमार, दुलकर सलमान और थलपति विजय दिखाई दे रहे हैं. अब दोनों की अचानक से शादी देखकर फैंस हैरान हो गए हैं.

मृणाल ठाकुर से शादी करने वाले Dhanush के कितने बच्चे और क्या करते हैं? जानिए सबकुछ

क्या है इस वीडियो की सच्चाई?

सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि दोनों ने चोरी-छिपे 22 जनवरी को शादी कर ली है. हालांकि, यह वीडियो फेक और AI जेनरेटेड है. मृणाल और धनुष (Dhanush Mrunal Thakur Wedding) की अभी शादी नहीं हुई है. लेकिन धनुष और मृणाल की डेटिंग की खबरें सच बताई जा रही है. साथ ही दोनों की ओर से इन अफवाहों पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. दोनों फिलहाल अपने काम में बिजी हैं.

धनुष और मृणाल कब से कर रहे हैं डेट?

बता दें कि धनुष और मृणाल ठाकुर (Dhanush Mrunal Thakur Wedding) लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. ‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्क्रीनिंग में दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया था. इस दौरान मृणाल और धनुष एक-दूसरे के बेहद करीब दिखाई दिए थे. इंवेट की कई तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हुई थी. वहीं, खबरें थे कि दोनों फरवरी में शादी करने वाले थे. लेकिन एक्ट्रेस के एक करीबी ने इन खबरों का खंडन किया था.

मृणाल ठाकुर का बॉक्स ऑफिस पर होगा कब्जा, साल 2026 में रिलीज हो रही हैं ये 4 फिल्में

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...